पैसा कमाने के बाद भी घर में पैसा नहीं टिकता हो तो इन उपाय को अपनाए
Vastu Articles I Posted on 06-01-2020 ,13:29:39 I by: vijay
अगर पैसा कमाने के बाद घर में पैसा नहीं टिकता हो तो इसका कारण वास्तुदोष
हो सकता है। ज्योतिष के अनुसार, ऐसे में कुछ वास्तु उपाय कर न केवल पैसे को
रोका जा सकता है बल्कि घर में धन की आमदनी भी बढाई जा सकती है। ज्योतिष के
अनुसार, हम आपको धन की आमदनी के बेहद आसान और कल्याणकारी उपाय बताते हैं
जिनको करने के बाद आप अपनी परेशानी को हल कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
घर
में तिजोरी का मुंह उत्तर की ओर रखें। उतर की ओर रखने से धन में लाभ होता
है और पैसा घर में टिका रहता है। धन रखने की जगह दक्षिण की तरफ नहीं होनी
चाहिए।
शयन कक्ष की दीवार या कोनों में मेटल यानी धातु की कोई चीज नहीं होनी
चाहिए। बेडरूम की दीवारों के कोनों में किसी भी तरह की दरार नहीं होनी
चाहिए। इससे आर्थिक नुकसान होता है।
घर के अंदर से जो पानी का बाहर निकलना है उसकी ठीक दिशा न होने से भी पैसों की कमी व आर्थिक नुकसान हो सकता है।
जल
की निकासी पश्चिम और दक्षिण की तरफ से नहीं होनी चाहिए। यह हमेशा पूर्व व
उत्तर दिशा से ही होनी चाहिए। इन दिशाओं से जल निकासी शुभ माना जाता है।
जिससे घर में पैसों की कमी नहीं होती है।
घर में नलों से पानी टपकना या नलकों को टाईट से बंद न करना जिस वजह से पानी
टपकता रहता है। ये चीज भी वास्तुदोष पैदा करती है। जिससे गंभीर नुकसान
होता है। नल से पानी टपकना यानि धीरे-धीरे पैसों का खर्च होना। इसलिए नलों
को टाइट करके रखें।
यदि घर के गैराज या घर के अंदर कबाड़ या टूटे हुए
बर्तन हों तो तुरंत उन्हें बाहर कर दें। अक्सर देखा जाता है कि घरों में
आलमारी, टूटा पलंग व अन्य लकड़ी के सामान घर में ही पड़े रहते हैं। इससे धन
की कमी व आर्थिक नुकसान होता है और अत्याधिक खर्च भी बढ़ता है।
इस पेड की पूजा से लक्ष्मी सदा घर में रहेगी
नववर्ष में अपनी झोली में खुशियां भरने के लिए करें ये 6 उपाय बुरे दिनों को अच्छे दिनों में बदलने के लिए करें केवल ये 4 उपाय