कछुआ राखी बांधने से आएंगे अच्छे दिन, रहेंगे बुरी नजर से दूर
Astrology Articles I Posted on 02-08-2017 ,08:43:34 I by: Amrit Varsha
भाई-बहन के सबसे प्यारे त्योहार के रक्षाबंधन के कुछ ही दिन बच गए हैं। इस दिन कलाई पर रक्षासूत्र बांधते समय भाई से रक्षा का संकल्प लेने वाली बहनें इस बार भाई को बुरी नजर से बचाने का संकल्प भी ले सकती हैं। इस बार बाजार में भाइयों को बुरी नजर से बचाने वाली फेंगशुई और कछुआ राखी भी छाई है। इसे बहनें भाई की कलाई पर बांध कर उनको दुनिया की बुरी नजरों से बचा सकती हैं। यह राखी भाई को बुरी नजर से बचाएगी साथ ही राखी कम ब्रेसलेट का भी काम करेगी।
चीन के लोगों की मान्यता के मुताबिक फेंगशुई वस्तुओं को प्रयोग वास्तु दोष को ठीक करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा घर में सुख शांति के लिए भी इन वस्तुओं का प्रयोग किया जाता है। इस बार भाइयों को बुरी नजरों से बचाने के लिए बाजार में फेंगशुई और कछुआ राखी लांच की गई है।
कछुए में नेगेटिव एनर्जी को खत्म करके पॉजीटिव एनर्जी बढ़ाने की अद्भुत ताकत मानी गई है। यह शांति और सुख-समृद्धि लेकर आता है। इसलिए मार्केट में पचास रुपए से लेकर 400 रुपए तक की राखियां उपलब्धन हैं। 1500 रुपए तक में गोल्ड-सिल्वर प्लेटेड के साथ अमेरिकन डायमंड, स्टोन और बुडन में भी कछुआ राखी आई हुई हैं।
कछुए के और भी चमत्कारी प्रयोग
कछुआ के ऊपर छोटा कछुआ: अगर आप रखते हैं संतान की इच्छा तो कछुए की पीठ पर बच्चे कछुए भी हों, उसे अपने घर में रखना शुभ माना जाता है।
क्रिस्टल का कछुआ बढ़ाता है धन: धन से संबंधित कोई भी परेशानी है तो क्रिस्टल का कछुआ रखें। इसे अपनी दुकान या तिजोरी में रखें।
मेटल का कछुआ नुकसान से बचाता: यदि आपको बिजनेस में लगातार नुकसान हो रहा है तो मेटल का कछुआ रखने से आपको लाभ होगा और आपकी आय के मार्ग प्रशस्ते होंगें।
मिट्टी का कछुआ बीमारी से छुटकारा: अगर आपके घर में जल्दी -जल्दी कोई न कोई बीमार पड़ा रहता है तो इसके उपाय हेतु आप अपने घर में मिट्टी का कछुआ रखें।
पीतल का कछुआ बचाएगा बुरी नजर से: व्याकपार को किसी की बुरी नज़र नहीं लगेगी। नौकरी में प्रमोशन या परीक्षा में सफलता पाने के लिए पीतल का कछुआ अपने घर में रखें।
शनि की साढे़साती के अशुभ फलों के उपाय सास-बहू की टेंशन का कम करने के वास्तु टिप्स ये 4 काम कभी नहीं करें, वरना रहेंगे हमेशा गरीब