सुरक्षाबलों ने लश्कर के ओसामा सहित दो को किया ढेर, एक नागरिक की भी मौत
Politics I Posted on 14-10-2017 ,12:02:48 I by: vijay
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में सेना को बडी
कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने लश्कर के टॉप कमांडर वसीम शाह सहित दो
आतंकियों को शनिवार सुबह मुठभेड में मार गिराया है। यह मुठभेड कश्मीर के
पुलवामा में हुई। सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि पुलवामा इलाके के एक घर
में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। इस पर सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया।
शनिवार सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड हुई। इस मुठभेड में
सुरक्षाबलों ने लश्कर के दो आतंकियों को मार गिराया है। मरने वाले आतंकियों
में लश्कर ए तैयबा का कमांडर वसीम शाह और हाफिज निसार शामिल है। लश्कर
कमांडर वसीम शाह लश्कर का टॉप कमांडर था। साथ ही वह सुरक्षाबलों की मोस्ट
वांटेड लिस्ट में भी शामिल था।
वसीम शाह को ओसामा के नाम से भी
जाना जाता था। सेना को आतंकियों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। इनके
पास से सेना को एके 47 राइफल, एके 56 राइफलें मिली हैं। सेना ने इलाके में
सर्च ऑपरेशन चला रखा है। इस मुठभेड में एक नागरिक की भी मौत हो गई। दरअसल
वहां के नागरिक इस मुठभेड का विरोध कर रहे थे। तभी सुरक्षाबलों की फायरिंग
में एक नागरिक की मौत हो गई। ज्ञातव्य है कि इससे पहले भी बुधवार को
सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा इलाके में लश्कर के दो आतंकियों को मार गिराया
था। वहीं इस मुठभेड में वायुसेना के दो गरुड कमांडर भी शहीद हो गए थे।
ज्ञातव्य है कि यह पहली बार था जब घाटी में वायुसेना के गरुड कमांडर शहीद
हुए।
कश्मीर घाटी से आतंकवाद और आतंकवादियों का सफाया करने के लिए सेना ने
ऑपरेशन चला रखा है। सुरक्षाबलों ने घाटी में आतंकियों के सफाए के लिए
ऑपरेशन ऑल आउट चला रखा है। इसके तहत आतंकियों की एक लिस्ट तैयार की गई है,
जिसके आधार पर अलग-अलग इलाकों में आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा
रहा है और कार्रवाई की जा रही है। इस ऑपरेशन के तहत सुरक्षाबलों ने अब तक
171 आतंकियों को ढेर कर दिया है।
इस पेड की पूजा से लक्ष्मी सदा घर में रहेगी
3 दिन में बदल जाएगी किस्मत, आजमाएं ये वास्तु टिप्स बुरे दिनों को अच्छे दिनों में बदलने के लिए करें केवल ये 4 उपाय