कल है काली चौदस, अभ्यंग स्नान करने से मिलेगी पापों से मुक्ति, नहीं रहेगी धन-सम्पदा की कमी

रूप चौदस के दिन सुबह जल्दी उठकर शरीर पर तेल की मालिश की जाती है। कुछ लोग तेल में हल्दी , गेहूं का आटा, बेसन आदि मिलाकर उबटन बना कर इसे शरीर पर लगाकर नहाते है। नहाने के पानी में चिचड़ी (अपामार्ग ) के पत्ते डाले जाते है। इस स्नान को अभ्यंग स्नान कहते है। कहा जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण नरकासुर का वध करने के बाद तेल से नहाये थे, तब से यह प्रथा शुरू हुई। यह स्नान करने से नरक से मुक्ति मिलती है। इसलिए इसे नरक चतुर्दशी भी कहते है। इस दिन कुछ खास उपायों को करने से धन-दौलत की भी कमी नहीं रहती।


ऐसे होगी धन वर्षा :-
(1 )  चूंकि चतुर्दशी के दिन लक्ष्मी का निवास तेल में होता है, लिहाजा अपनी राशि के हिसाब से बताये गए तेल की मालिश करके स्नान करना चाहिए और नहाने के पानी में पीपल, गूलर, प्लक्ष, आम और बरगद की छाल को पानी में उबालकर स्नान करना चाहिए |
(2 )  सनई की 6 डंडियाँ लेकर सूर्यास्त के आधे घंटे बाद अपने घर के बाहर ये डंडियाँ जला देनी चाहिए | - डंडियाँ जलाते समय अपने परिवार के पितरों को स्मरण करना चाहिए |

राशिवार उपाय करने से होगी धनवर्षा

मेष -
नारियल के तेल में थोड़ी से हल्दी मिलकर मालिश करें | मालिश के थोड़ी देर बाद नहा लें | आपको लक्ष्मी की प्राप्ति होगी |
वृष : सफ़ेद तिल के तेल से मालिश करें,और फिर नहा लें | घर में लक्ष्मी की बरसात होगी |
मिथुन: नारियल के तेल की मालिश करें,थोड़ी देर बाद नहा लें | शुभ फल और लक्ष्मी की प्राप्ति होगी |
कर्क: किसी भी मीठे तेल में केसर के तेल की दो बूंद डालकर मालिश करें | मालिश के थोड़ी देर बाद नहा लें | आपको लक्ष्मी की प्राप्ति होगी |
सिंह: सरसों के तेल से मालिश करें | मालिश के थोड़ी देर बाद नहा लें, आपको लक्ष्मी की प्राप्ति होगी |
कन्या : काले तिल के तेल से मालिश करें ,मालिश के थोड़ी देर बाद नहा लें | आपको लक्ष्मी की प्राप्ति होगी |
तुला : लाल रंग के तेल से मालिश करें ,मालिश के थोड़ी देर बाद नहा लें ,आपको लक्ष्मी की प्राप्ति होगी |
वृश्चिक : सफ़ेद तिल के तेल से मालिश करें,और फिर नहा लें | घर में लक्ष्मी की बरसात होगी |
धनु : अलसी के तेल की मालिश करें, थोड़ी देर बाद नहा लें | घर में लक्ष्मी की प्राप्ति होगी |
मकर: चमेली के तेल से मालिश करें और नहा लें ,घर में लक्ष्मी की बरसात होगी |
कुम्भ : लेमन ग्रास के तेल से मालिश करें, थोड़ी देर बाद नहा लें, आपको लक्ष्मी की प्राप्ति होगी | मीन : रोजमेरी के तेल से मालिश करें और फिर नहा लें ,घर में धन की प्राप्ति होगी |
वार्षिक राशिफल-2017: मेष: थोडे संघर्ष के साथ 2017 रहेगा जीवन का बेहतरीन वर्ष
 2017 और आपका भविष्य  
इन 4 उपायों से आपके पास पैसा खिंचा चला आएगा

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team