आज है मंगल पुष्य नक्षत्र, इन उपायों को करने से होंगे वारे-न्यारे
Astrology Articles I Posted on 30-05-2017 ,17:48:44 I by: Amrit Varsha
आज 30 मई को पुष्य नक्षत्र मंगलवार की दोपहर से लेकर अगले दिन दोपहर 3:23 बजे तक रहेगा। पुष्य नक्षत्र मंगलवार को होने के कारण ये मंगल पुष्य योग कहलाएगा। जिन लोगों की कुंडली में मंगल का बुरा प्रभाव है, वे लोग यदि इस दिन कुछ उपाय करेंगे तो इस दोष में कमी आ सकती है।
पुष्य को नक्षत्रों का राजा कहा जाता है। यह नक्षत्र विभिन्न वारों के साथ मिलकर विशेष योग बनता है। इन सभी योगो का अपना एक अलग ही महत्त्व होता है। ऋग्वेद में इन नक्षत्रो को मंगलकर्ता, अनंदाकर्ता और शुभ कहा गया है। जिन लोगों की कुंडली में मंगल अशुभ फल दे रहा है, वे लोग मंगल वार को पुष्य नक्षत्र में कुछ उपाय कर के मंगल की अशुभता को कम कर सकते है।
इन उपायों को अमल में लाएं
मंगल पुष्य योग में मंगल यंत्र की स्थापना कर इसकी विधि-विधान से इसकी पूजा करनी चाहिए। मंगल यंत्र की पूजा प्रतिष्ठा से राजनीति, गृहस्थ-जीवन, नौकरी आदि क्षेत्रों में उत्पन्न समस्याएं समाप्त हो जाती है तथा सुख-समृद्धि प्राप्त होती है। इस यंत्र को स्थापित कर के इसके सामने नित्य सिद्धि-विनायक मंत्र का जप करना चाहिए।
आज के दिन ये उपाय करने से होंगे वारे-न्यारे
ओम् मंगलाय नमः, ओम् भूमिपुत्राय नमः, ओम् धनप्रदाय नमः, ओम् स्थिरासनाय नमः, महाकामाय नमः, सर्वकाम विरोधकाय नमः, लोहिताय नमः, लोहितागाय नमः, सांगली कृपाकराय नमः, धरात्यजाय नमः, कुजाय नमः, भूमिदाय नमः, भौमाय नमः, धनप्रदाय नमः, रक्ताय नमः, सर्वरोग प्रहारिण्ये नमः, सृष्टि कर्ते नमः, वृष्टि कर्ते नमः। इन मंत्रों का जाप करने से सौभाग्य ख्ाुलने लगता है और सभी काम पूरे होने लगते हैं।
इस नक्ष्ात्र में रेवड़ी और बताशे पानी में बहाने चाहिए।
इसदिन मसूर की दाल बहते हुए पानी प्रवाहित करे और इस दाल का दान करे।
इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें। हनुमान जी को गुड़-चने का भोग लगाए और सबको प्रसाद के रूप में बाटे।
इस नक्ष्ात्र में लाल रंग के कपडे जरुरतमंदो को दान करे।
इस योग में रक्तदान करने से मंगल देव प्रसन्न होते है।
इस दिन बंदरो को भोजन कराये।
चीनी, शहद, सिंदूर को बहते हुए जल में प्रवाहित करे।
चांदी के कड़े में ताम्बे की कील जड़वाकर पहने।
ताम्बे या सोने की अंगूठी में मूंगा जड़वाकर पहने और पहनने से पहले किसी ज्योतिष के जरूर पूछें
और आखिर में किसी भी गरीब को मीठा भोजन करवाएं।
बुरे दिनों को अच्छे दिनों में बदलने के लिए करें केवल ये 4 उपाय सास-बहू की टेंशन का कम करने के वास्तु टिप्स इन 4 उपायों से आपके पास पैसा खिंचा चला आएगा