मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें ये 10 उपाय
Astrology Articles I Posted on 30-10-2016 ,09:11:39 I by: Amrit Varsha
1. दीपावली की रात धनवृद्धि यंत्र को लालचंदन से अखंडित भोजपत्र पर अनार की कलम से लिखें और गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा या चित्र के साथ पूजा स्थल पर स्थापित करें और कमलगट्टे की माला से ओम श्रीं ह्नीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्नी श्रीं ओम महालक्ष्म्यै नम: मंत्र का 108 बार जप करें। बाद में इसी मंत्र को जपते हुए 21 बार घी की आहुति से हवन करें। पूजन के पश्चात इसे तिजोरी में रखें। धन की बरकत बनी रहेगी।
2. दीपावली को रात में पूजन के पश्चात् नौ गौमती चक्र तिजोरी में स्थापित करने से वर्ष भर समृद्धि व खुशहाली बनी रहती है।
3. दीपावली के दिन एक चांदी की डिबिया में कामिया सिंदूर भर लें इसके अंदर पीली कौडी, श्रीयंत्र और कमल के फूल का टुकड़ा डालकर बंद कर दें लक्ष्मी पूजा के बाद अगले दिन इसे अपने घर, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, दुकान आदि में रखने से धन समस्या नहीं रहेगी।
4. पांच गोमती चक्र लाल कपड़े में मोली से बांधकर दुकान के प्रवेश द्वार पर इस प्रकार बांध दें ताकि ग्राहक उसके नीचे से निकलें। इससे ग्राहकी बढ़ेगी।
5. दीपावली की रात्रि को, नए पीले रंग के वस्त्र में नागकेसर, हल्दी, सुपारी, एक सिक्का, तांबे का टुकड़ा तथा चावल रखकर पोटली बनालें। इस पोटली को लक्ष्मीजी के सम्मुख रखकर, धूप दीप से पूजन करके ओम श्रीं श्रीं ह्रीं ह्रीं ऐश्वर्य महालक्ष्म्यै पूर्ण सिद्धिं देहि देहि नम: मंत्र का 108 बार जप करने के पश्चात आलमारी, तिजोरी, भंडार में कहीं भी रख दें।
6. काली हल्दी, पांच साबुत सुपारियां और पांच कौडिय़ां गंगाजल से शुद्ध करके लाल कपड़े में बांधकर लक्ष्मी पूजन के समय चांदी की कटोरी या थाली में रखें, अगले दिन सुबह उसे तिजोरी में रख दें। ओम ऐं ह्रीं श्रीं सं सिद्धिदां साधय साधय स्वाहा मंत्र की एक माला प्रतिदिन करें, मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।
7. धन तेरस के दिन हल्दी और चावल पीसकर उसके घोल से घर के प्रवेश द्वार पर ओम बना दें।
8. छोटी दीपावली को प्रात:काल स्नान के बाद लक्ष्मी विष्णु की प्रतिमा या फोटो को कमलगट्टे की माला और पीले पुष्प अर्पित करें, धन लाभ होगा।
9. एकांक्षी नारियल की दीपावली की रात्रि में लक्ष्मी पूजा के साथ पूजा करें, अगले दिन उसे तिजोरी अथवा जहां आप रुपए रखते हों, वहां रख दें। ऐसा करने से घर में निरंतर आर्थिक उन्नति होती रहती है।
10. दीपावली की रात्रि में लक्ष्मी पूजन पर ग्यारह कौड़ी लक्ष्मी जी पर चढ़ाएं। फिर अगले दिन इन कौडिय़ों को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या व्यवसाय स्थल में रखने से धन लाभ होता है। निम्न मंत्र की एक माला का जप करके अपने व्यवसाय स्थल पर जाएं, व्यापार में अधिक लाभ होगा। ओम ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं क्रीं क्लीं श्रीं महालक्ष्मी मम ग्रहे धनं पूरय पूरय चिंतायै दूरय दूरय स्वाहा।