ग्रहों की चाल सुधारनी है तो इन मसालों का करें सेवन

बहुत कम लोगों को पता होगा कि भारतीय रसोई में मिलने वाले मसाले सेहत के साथ आपकी तकदीर को भी संवारने का माध्य म हो सकते हैं। इनके सेवन से हमारे ग्रह भी अच्छे होते हैं।


सौंफ के सेवन से होगा शुक्र मजबूत

सौंफ का जिक्र हम पहले भी कर चुके है की सौंफ खाने से हमारा शुक्र और चंद्र अच्छा होता है , इसे मिश्री के साथ ले या उस के बिना भी ले खाने के बाद ,एसिडिटि और जी मिचलाने जैसी समस्या कम होने लगेंगी। सौंफ को गुड के साथ सेवन करें जब आप घर से किसी काम के लिए निकाल रहे हो , इस से आप का मंगल ग्रह आप का पूरा काम करने में साथ देता है।

दालचीनी करेगा मंगलवार को शांत
अगर किसी का मंगल और शुक्र कुपित है , तो थोड़ी सी दालचीनी को शहद में मिलाकर ताज़े पानी के साथ ले , इस से आप की शरीर में शक्ति बढ़ेगी और सर्दियों में कफ की समस्या कम परेशान करती है।

काली मिर्च से होगा चंद्रमा मधुर

काली मिर्च के सेवन से हमारा शुक्र और चंद्रमा अच्छा होता है , इस के सेवन से कफ की समस्या कम होती है और हमारी स्मरण शक्ति भी बढ़ती हैं। तांबे के किसी बर्तन में काली मिर्च डालकर डाइनिंग टेबल पर रखने से घर को नज़र नहीं लगती है।

हरी इलायची  से मिलेगी बुध को मजबूती
इस के प्रयोग से बुध ग्रह मजबूत होता है अगर किसी को दूध पचाने में परेशानी होती है, तो हरी इलायची उस में पका कर फिर दूध का सेवन करें इस से ऐसी परेशानी नहीं होगी। यह उन लोगो के लिए उपकारी है की जिन को दूध अपनी सेहत बनाए रखने या कैल्सियम के लिए दूध तो पीना पड़ता है पर उसको पीकर पचाने में समस्या आती है।

हल्दी से राजी होंगे गुरू देव
हल्दी के गुण हम सबसे छुपे नहीं है, हल्दी के सेवन से बृहस्पति ग्रह अच्छा होता है, हल्दी की गांठ को पीले धागे में बांधकर गुरुवार को गले में धारण करने से बृहस्पति के अच्छे फल मिलते है और यह तो हम सब को पता है की हल्दी का दूध पीने से गठिया संक्रमण में ज़बरदस्त फायदा मिलता है।
जीरे से मिलेगा राहू-केतु का साथ
जीरा राहू व केतू का प्रतिनिधित्व करता है। जीरा का सेवन खाने में करने से आप के दैनिक जीवन में सौहार्द व शांति बने रहते हैं। हींग बुध ग्रह का प्रतिनिधित्व करती है हींग का नित्य प्रतिदिन सेवन करने से वात व पित्त के रोग नियंत्रित होते हैं। हींग आप की पाचन शक्ति भी बढाती है व क्रोध समस्या से भी निजात दिलाती है।
शनि की साढे़साती के अशुभ फलों के उपाय
कुंवारे युवक-युवतियों को निहाल करेगा वर्ष 2017
3 दिन में बदल जाएगी किस्मत, आजमाएं ये वास्तु टिप्स

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team