नाैकरी मिलेगी पक्की, अगर मंदिर में चढाओगे इतने फल
Astrology Articles I Posted on 25-01-2017 ,14:45:15 I by: Amrit Varsha
अगर आपको एक बेहतरीन जॉब की तलाश है और आप परेशान हैं तो घबराएं नहीं, कुछ
खास उपायों के दम पर न केवल अच्छी बल्कि स्थाई नौकरी मिलने की संभावना
बढने लगती है।
अगर आप अभी तक बेरोजगार हैं और आपमें ही भावना घर कर गई है तो यह करें-एक बिना दाग वाला पीला नींबू लें, उसके चार बराबर टुकड़े कर लें. जब दिन ढल जाये तब चौराहे पर जाकर चारों दिशाओं में उन्हे एक-एक फेंक दें और बिना पीछे मुड़े देखे घर आ जायें. आपको शीध्र ही लाभ होगा। यह प्रयोग सात दिन लगातार करें, आपका काम शीध्र बनेगा व आपको रोजगार मिलेगा।
रोज सुबह पक्षियों को सात प्रकार के अनाजों को एकसाथ मिलाकर खिलाएं और मंदिर में दर्शन करें।
एक नींबू के ऊपर चार लौंग गाड़ दें और ‘ॐ श्री हनुमते नम:’ मंत्र का 108 बार जप करके नींबू को अपने साथ लेकर जाएं। आपका काम अवश्य बन जाएगा।
नौकरी न मिल रही हो तो मन्दिर में
बारह फल चढ़ाएं। यह उपाय नियमित रूप से करें और ईश्वर से नौकरी मिलने की प्रार्थना करें।
इंटरव्यू देने जाते समय यदि रास्ते में कोई गाय नजर आ जाए तो उसे आटा-गुड़ खिला कर जाएं।
पीतल के लोटे में गंगा जल भरकर ‘चांदी’ व सोने की धातुए डालकर सिर से ऊपर के स्थान पर NORTH+ EAST (ईषान) स्थान पर रखें तथा ‘ऊँ गंगाधराय नम:’ मंत्र को 11 बार बोलें। ऊपरी बाधायें दूर होती है धन की वृद्धि होती है। नौकरी के अवसर मिलते है व्यापार में लाभ होता है।
जो नौकरी के संकट से जूझ रहे हो तो तो वे बजरंग बली का फोटो जिसमें उनका उड़ता हुआ चित्र हो घर में रखना चाहिए और उसकी पूजा करना चाहिए।
सास-बहू की टेंशन का कम करने के वास्तु टिप्स वार्षिक राशिफल-2017: मेष: थोडे संघर्ष के साथ 2017 रहेगा जीवन का बेहतरीन वर्ष सौ सालों में पहली बार नवग्रह 2017 में करेंगे अपनी राशि परिवर्तन