मनोकामनाएं पूरी करने के लिए करने होंगे ये खास जतन
Astrology Articles I Posted on 21-11-2018 ,15:04:17 I by: vijay
हर व्यक्ति चाहता कि उसकी सभी इच्छाएं पूरी हो लेकिन वह इच्छाओं के पूरी
होने के लिए वैसे उपाय नहीं कर पाता। ज्योतिष में ऐसे कई उपाय हैं जिनसे
मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और सुख-शांति बनी रहती है-
प्रतिदिन
सुबह घर से काम के लिए निकलने से पहले नियमित रूप से गाय को रोटी दें। गाय
प्रतिदिन नहीं मिल पाए तो सप्ताह या महीने में एक दिन गौशाला जाकर महीने
भर का अंशदान कर आएं।
प्रतिदिन एक तांबे के पात्र में जल
लेकर उसमें कुंकुम डालकर बरगद के वृक्ष पर नियमित रूप से चढ़ाएं और पेड के
पास जाकर अपनी मुराद मांगें, जल्दा ही आपकी मनोकामना पूरी होगी।
प्रतिदिन सुबह
घर से निकलने से पहले घर के सभी सदस्य अपने माथे पर चन्दन तिलक लगाएं और
शिवलिंग पर जल चढाएं।
मछलियों की आटे की गोली बनाकर खिलाएं। चींटियों को खोपरे व शकर का बूरा
मिलाकर खिलाएं और शुद्ध कस्तूरी को चमकीले पीले कपड़े में लपेटकर अपनी
तिजोरी में रख दें।
तुलसी के पौधे को प्रतिदिन जल चढ़ाएं तथा
गाय के घी का दीपक लगाएं।
रविवार को पुष्य नक्षत्र में श्वेत आक की जड़ लाकर उससे श्रीगणेश की
प्रतिमा बनाएं फिर उन्हें खीर का भोग लगाएं। उसके बाद गणेशजी के बीज मंत्र
(ऊँ गं) के अंत में नम: शब्द जोड़कर 108 बार जप करें।
सुबह गौरी-शंकर रुद्राक्ष शिवजी के मंदिर में चढ़ाएं। सुबह बेल पत्र
(बिल्ब) पर सफेद चंदन की बिंदी लगाकर मनोरथ बोलकर शिवलिंग पर अर्पित करें।
इसके अलावा बड़ के पत्ते पर मनोकामना लिखकर बहते जल में प्रवाहित करने से
भी मनोरथ पूर्ति होती है। भले ही मनोकामना किसी भी भाषा में हो।
इन 4 उपायों से आपके पास पैसा खिंचा चला आएगा ज्योतिष : इन कारणों से शुरू होता है बुरा समय 2017 और आपका भविष्य