इस राशि के जातक एनिमेशन के क्षेत्र में बनाएं करियर तो सफलता उनके चूमेगी कदम

विदेशों की तर्ज पर अब भारत में भी एनिमेशन फिल्मों एवं सीरियलों का निर्माण पिछले कुछ वर्षों से बहुतायत में होने लगा है। अब तक लगभग 130 से अधिक एनिमेटेड फिल्में बन चुकी हैं। आज यह कारोबार 30 प्रतिशत वार्षिक वृद्धिदर से विकसित हो रहा है। पिछले दिनों प्रदर्शित माइटी राजू, चार साहिबजादे, मैं कृष्णा हूं, महाभारत, छोटा भीम, टूनपुर का सुपर हीरो, बाल गणेश, घटोत्कच, माई फ्रेंड गणेशा, हनुमान इत्यादि की लोकप्रियता ने एनिमेशन फिल्मों के भविष्य के उज्ज्वल होने का पूर्ण संकेत दे दिया है। आज एनिमेशन युवाओं में कॅरिअर के लिए स्वर्णिम क्षेत्र है।


किन युवाओं को इस क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाना चाहिए?
 इसका निर्णय उनकी जन्मपत्रिका द्वारा किया जा सकता है। यह क्षेत्र पूर्ण रूप से कल्पनाशक्ति पर आधारित है। इस क्षेत्र में व्यक्ति की कल्पनाएं ही आधार बनती हैं। उसके श्रेष्ठ कार्यों का एनिमेशन में मुख्य रूप से चित्र, ग्राफिक्स, ध्वनि एवं रंग का संयोजन करके चलचित्र का निर्माण किया जाता है। इसके लिए व्यक्ति को ग्राफिक डिजाइन, 2-डी एवं 3-डी डिजायनिंग का ज्ञान होना चाहिए। ज्योतिष में कल्पनाशक्ति का कारक चन्द्रमा को माना गया है।

तकनीक का मंगल को, आयोजना एवं बौद्धिकता के लिए बुध को तथा कलात्मक योग्यता के लिए शुक्र को, अत: एक सफल एनिमेटर बनने के लिए उक्त चारों ही ग्रहों का शुभ प्रभाव प्राप्त होना आवश्यक है। उक्त ग्रहों के बली होने के साथ ही उनका लग्र, तृतीय, पंचम, नवम और दशम भाव से संबंध बनना भी अत्यन्त आवश्यक है। उक्त भावों के अतिरिक्त एकादश भाव से संबंध इस क्षेत्र से प्राप्त होने वाली आय को दर्शाता है।

इस प्रकार किसी व्यक्ति की जन्मपत्रिका में कार्यक्षेत्र का कारक होकर कोई ग्रह शुक्र, मंगल, बुध और चन्द्रमा में दो या अधिक ग्रहों से युति या अन्य संबंध स्थापित करता हुआ लग्र, तृतीय, पंचम, नवम, दशम अथवा एकादश भाव में स्थित हो, तो व्यक्ति एक कुशल एमिनेशन निर्माता बन सकता है। इस योग में चन्द्रमा और बुध का संबंध होना अत्यन्त ही आवश्यक है। वे चाहे जन्मपत्रिका में पाप ग्रह हों अथवा शुभ ग्रह। इनका उच्चाभिलाषी होना, लग्नेश के साथ संबंध बनाना, पंचमेश के साथ संबंध बनाना, कर्मेश के साथ संबंध बनाना आदि स्थितियां व्यक्ति को उच्च श्रेणी का एनिमेटर बनाती हैं।

साथ में यदि शुक्र का शुभ सहयोग भी उसे प्राप्त हो जाए, तो कला के रूप में उसकी अभिव्यक्ति होने लगती है। मंगल व्यक्ति की उस योग्यता को निखारकर दुनिया के समक्ष लाने में मदद करता है, अत: यदि आपकी जन्मपत्रिका में भी उक्त चारों ग्रहों का संबंध, कार्यक्षेत्र से संबंधित भाव और ग्रहों से बनता हो, तो आप भी इस क्षेत्र में कॅरियर बनाकर सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
ज्योतिष : इन कारणों से शुरू होता है बुरा समय
कुंवारे युवक-युवतियों को निहाल करेगा वर्ष 2017
सौ सालों में पहली बार नवग्रह 2017 में करेंगे अपनी राशि परिवर्तन

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team