इस शिवलिंग की पूजा से बनेंगे आकस्मिक धन के योग

महादेव के रूप शिवलिंग की पूजा यूं तो हर मायने में लाभकारी है लेकिन एक खास शि‍वलिंग की पूजा आपको न केवल आकस्मिक धनलाभ के योग बनाती है बल्कि आपको सृमद्ध और सम्पनन्न् ‍ भी बनाती है-


पुराणों और प्राचीन भारतीय संहिताओं में पारद शिवलिंग की बहुत प्रशंसा की गई है। शिवपुराण के अनुसार गौ का हत्यारा, कृतघ्न, गर्भस्थ शिशु का हत्यारा, शरणागत का हत्यारा, मित्रघाती, विश्वासघाती, दुष्ट, महापापी अथवा माता-पिता को मारने वाला भी यदि पारद शिवलिंग की पूजन करता है, तो वह भी तुरंत सभी पापों से मुक्त हो जाता है।

पारद शिवलिंग अति प्रभावशाली और चमत्कारी परिणामों को देने वाला होता है। य़दि बहुत प्रचण्ड तांत्रिक प्रयोग या अकाल मृत्यु या वाहन दुर्घटना योग हो तो शुद्ध पारद शिवलिंग उसे अपने ऊपर ले लेता है। और कुछ समय पूर्व ही वह अपने आप टूट जाता है और साधक की रक्षा करता है। पारद शिवलिंग जहाँ स्थापित होता है उसके 100 फ़ीट के दायरे में उसका प्रभाव होता है।

शास्त्रों में पारद शिवलिंग एवं इसके साथ रखे जाने वाले दक्षिणा-मूर्ति शंख की बहुत ही उच्च महत्ता बताई गई है। आप भी इसे अपने घर में स्थापित कर घर में समस्त दोषों से मुक्त हो सकते हैं। लेकिन यह ध्यान अवश्य रखें कि साथ में शिव परिवार का पूजन करना अनिवार्य है।

पारद शिवलिंग को घर में रखने से सभी प्रकार के वास्तु दोष स्वत: ही दूर हो जाते हैं साथ ही घर का वातावरण भी शुद्ध होता है।
पारद शिवलिंग साक्षात भगवान शिव का स्वरूप माना गया है। इसलिए इसे घर में स्थापित कर प्रतिदिन पूजन करने से किसी भी प्रकार के तंत्र का असर घर में नहीं होता और न ही साधक पर किसी तंत्र क्रिया का प्रभाव पड़ता है।
यदि किसी को पितृ दोष हो तो उसे प्रतिदिन पारद शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए। इससे पितृ दोष समाप्त हो जाता है।
                                                                                        पंडित नंदकिशोर शर्मा, जयपुर

ये तीन चीजें करती हैं मां लक्ष्मी को आने को विवश
 2017 और आपका भविष्य  
बुरे दिनों को अच्छे दिनों में बदलने के लिए करें केवल ये 4 उपाय

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team