उपरी हवा और प्रेतबाधाओं को दूर करने के लिए पहनें केवल यह रत्न
Astrology Articles I Posted on 29-01-2017 ,22:12:26 I by: Amrit Varsha
यदि आपको लगता है आपका कोई काम लंबे समय से बन नहीं रहा है या बनता काम बिगड रहा है तो समझिए कि आपको कोई प्रेतबाधा है। इसे दूर करने के लिए केवल एक रत्न काफी है। यह रत्न न केवल आपके बिगडे कामों को बनाएगा बल्कि आपको सकारात्मक ताकत भी देगा।
केतु से संबंधित जन्मदोष निवृत्ति के लिए लहसुनिया पहनना परम श्रेयस्कर होता है। यदि जन्मकुंडली में केतु शुभ अथवा सौम्य ग्रहों के साथ स्थित हो तो लहसुनिया यानी वैदूर्य धारण करने से लाभ होता है। इसके अलावा अगर किसी को भूतप्रेत बाधा अथवा इनका भय हो तो उसे लहसुनिया जरूर पहनना चाहिए।
कुछ विद्वानों की धारणा है कि केतु एक छाया ग्रह है। उसकी अपनी कोई राशि नहीं है। अत: जब केतु लग्न त्रिकोण अथवा तृतीय, षष्ठ या एकादश भाव में स्थित हो तो उसकी महादशा में लहसुनिया धारण करने से लाभ होता है।
यदि जन्मकुंडली में केतु द्वितीय, सप्तम, अष्टम या द्वादश भाव में स्थित हो तो इसे नहीं धारण करना चाहिए।
शनिवार को चांदी की अंगूठी में लहसुनिया जड़वाकर विधिपूर्वक उसकी उपासना-जपादि करें। फिर श्रद्धा सहित इसको अर्द्धरात्रि के समय मध्यमा या कनिष्ठा उंगली में धारण करें। इसका वजन तीन रत्ती से कम नहीं होना चाहिए। इसे धारण करने से पहले ऊं कें केतवे नम: मंत्र का 17000 बार जप करना चाहिए।
घी में लहसुनिया का भस्म मिलाकर खाने से नामर्दी दूर होती है।
यदि गर्मी या सूजाक का रोग है तो लहसुनिया की भस्म दूध के साथ सुबह-शाम लें, यह कष्ट दूर हो जाएगा।
लहसुनिया धारण करने से अजीर्ण, मधुमेह और आमवात आदि का रोग दूर हो जाता है।
पीतल और लहसुनिया के भस्म का मिलाकर खाने से नेत्र के लगभग सभी रोग दूर हो जाते हैं।
ये 4 काम कभी नहीं करें, वरना रहेंगे हमेशा गरीब क्या आप परेशान हैं! तो आजमाएं ये टोटके नववर्ष में अपनी झोली में खुशियां भरने के लिए करें ये 6 उपाय