जानिए इंस्पेक्टर क्यों जोड रहा है इस बाइक सवार के आगे हाथ

नई दिल्ली। सोशल मीडियो रोजाना हजारों-लाखों की संख्या में वीडियो और तस्वीरें वायरल होती है। इनमें से जो बिल्कुल हटके होती है वो सबसे ज्यादा देखी जाती है। इन दिनों सोशल मीडिया में एक पुलिसवाले की फोटो काफी वायरल हो रही है। दरअसल, एक शख्स अपने पूरे परिवार के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहा था। उस समय इस शख्स ने हेलमेट भी नहीं पहना था। तभी एक पुलिसवाले की नजर उस पर पडी। बेबस पुलिसवाले ने हाथ जोडक़र उन लोगों से ड्राइविंग के वक्त हेलमेट पहनने की गुहार लगाई। यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।


यह मामला आंध्र पद्रेश के अनंतपुर का है। इस तस्वीर को कर्नाटक कैडर के आईपीएस ऑफिसर अभिषेक गोयल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया, जिसके साथ ही उन्होंने लिखा कि इसके अलावा अब ये कर भी क्या सकता है।

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, अनंतपुर के मदकसीरा सर्किल के इंस्पेक्टर बी शुभ कुमार काम पर जा रहे थे तभी उन्होंने पांच लोगों को एक बाइक पर सवार देखा। बाइक हनुमानथारयुदु चला रहा था और उसके दोनों बेटे बाइक की टंकी पर बैठे थे जबकि बीवी व एक अन्य महिला पीछे वाली सीट पर थी। बाइक पर पहले से ही जरूरत से ज्यादा लोग बैठे और उनमें से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। इस मंजर को देखकर शुभ कुमार के होश उड़ गए और उन्हें रोक कर तुरंत सुरक्षा बरतने के लिए कहा।
शुभ कुमार ने एक अग्रेजी अखबार को बताया कि वह सडक़ सुरक्षा जागरुकता पर आयोजित डेढ़ घंटे के एक कार्यक्रम को अटेंड करके ही लौट रहा था। उस कार्यक्रम में वह व्यक्ति भी था। जब मैंने उन पांचों को बाइक पर देखा तो मेरे दिमाग सुन्न पड़ गया। ऐसे में मैं बेबेस और परेशान होकर हाथ ही जोड़ सकता था। शुभ कुमार ने हनुमानथारयुदु को अपनी सुरक्षा का खयाल रखने और बाइक चलाते वक्त हमेशा हेलमेट पहनने के लिए कहा।

इस पेड की पूजा से लक्ष्मी सदा घर में रहेगी

ज्योतिष : इन कारणों से शुरू होता है बुरा समय
मिलेगी सरकारी नौकरी अगर करें ये खास उपाय

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team