मकान के सामने न हो ये चीजें, वरना हो सकता है व्यापार में नुकसान
Astrology Articles I Posted on 07-03-2020 ,14:55:19 I by: vijay
हिन्दू धर्म में वास्तुशास्त्र को बड़ा महत्व दिया गया है। ज्योतिष शास्त्र
के अनुसार वास्तु हर प्रकार से व्यक्ति के ऊपर अपना प्रभाव डालता है।
ज्योतिष के अनुसार, अगर व्यक्ति के घर में किसी संबंधी भी वास्तु दोष
उत्पन्न हो जाता है तो उसके जीवन की नैय्या डोलने लगती है।
मतलब ये
है कि यदि इंसान के जीवन पर वास्तु दोष का साया पड़ जाए तो उसे कई तरह की
परेशानियों से गुजरना पड़ता है। जैसे मानसिक हानि, धन की हानि, घर में
झगडें होना आदि कई परेशानियां हैं। अगर आपके घर में ऐसा कुछ देखने को मिल
रहा है तो आपको बता दें कि इसकी वजह घर का वास्तु दोष सकता है, जिसके कारण
आपकी जीवन में समस्याएं पैदा होती हैं। आइए जानते है।
वास्तु
शास्त्र में घर के कमरों, रसोईघर, बाथरूम, स्टोररूम, पूजाघर और सीढ़ियों की
सही और शुभ दिशा के बारे में बताया गया है। वास्तु में न सिर्फ घर के अंदर
मौजूद चीजें बल्कि घर के आस-पास चीजों से भी वास्तुदोष उत्पन्न होता है।
वास्तु दोष होने पर घर में रहने वालों को शारीरिक, आर्थिक, मानसिक और
पारिवारिक जीवन में परेशानी बढ़ती है।
भूलकर भी घर के सामने नहीं होने चाहिए ऐसे पौधे
घर के सामने कभी
भी कांटेदार पौधे या दूध निकलने वाले पौधे नहीं लगाना चाहिए इससे परिवार
के सदस्यों के बीच में मदभेद बढ़ते हैं। घर के आगे बहुत ज्यादा घना पेड़
नहीं होना चाहिए। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा कम आती है और काम में
बार-बार असफलता मिलती है।
घर के आगे से बेल का ऊपर चढ़ना शुभ नहीं
माना जाता है। वास्तु विज्ञान के अनुसार इससे विरोधियों और शत्रुओं की
संख्या बढ़ती है जिससे उन्नति में बाधा आती है।
वास्तुशास्त्र के
अनुसार घर की दहलीज यानी मुख्य द्वार से ऊंची सड़क का होना कष्टकारी होता
है। इससे घर में रहने वालों की सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहता है।
घर के सामने नहीं होना चाहिए गंदा पानी...घर के सामने कभी भी गंदा पानी जमा नहीं होना चाहिए। सामने गंदा पानी एकत्र होने से धन और मान सम्मान में कमी आती है।
बिजली का खंभा और कूड़ेदान नहीं होना चाहिए...घर
के आगे कूड़ेदान रखना वास्तु में अशुभ होता है। इससे परिवार के सदस्यों को
गंभीर बीमारियां और कंगाली घेरने लगती है। वास्तु में बिजली का खंभा घर के
मुख्य द्वार के सामने उन्नति में बाधक माना जाता है।
पत्थरों का जमा होना....मुख्य
दरवाजे के सामने और आस-पास पत्थरों का जमा होना भी वास्तु विज्ञान के
अनुसार अनुकूल नहीं होता है इससे जीवन में तरक्की की रफ्तार कम हो जाती है।
बुरे दिनों को अच्छे दिनों में बदलने के लिए करें केवल ये 4 उपाय कुंवारे युवक-युवतियों को निहाल करेगा वर्ष 2017 नववर्ष में अपनी झोली में खुशियां भरने के लिए करें ये 6 उपाय