जिंदगी को खुशियों से भरेंगे ये सरल और प्रभावी टोटके

जीवन को खुशियों से भरने के लिए आपको कोई महान काम नहीं करने, केवल ज्योतिष द्वारा सुझाए कुछ ऐसे काम करने हैं जो बेहद सरल और प्रभावी हैं। इन्हें विश्वास के साथ आमजाएं और फिर देखें इनका प्रभाव-


पारिवारिक
जीवन के लिए किसी भी आश्रम में कुछ आटा ओर सरसों का तेल दान करते रहें आपको घर में आश्चर्यजनक परिणाम दिखने लगेंगे।
यदि नीबू के चार तुकडे करके चार दिशाओं में फ़ेंक दिए जाएं और यह प्रक्रिया लगातार 40 दिन तक की जाए तो रोजगार प्राप्त होने की दिशा में विशेष अनुकूलता होने लगती है।
लक्ष्मी पूजन अकेले नहीं बल्कि भगवान विष्णु का भी पूजन साथ किया जाना चाहिए तभी तो लक्ष्मी की अनुकूलता अनुभव होती हैं।
यदि महा मृत्युन्जय मन्त्र का जप करके घर से बाहर निकले तो व्यक्ति को दिन भर सुरक्षा रहती हैं।
शनिवार के दिन पीपल की जड़ छूने से व्यक्ति की आयु बढती हैं ओर अकाल मृत्यु की आशंकाएं कम हो जाती हैं।
यदि हर बुधवार , एक पीला केला गाय को खिलाया जाये तो यह धन दायक होता हैं, आवश्यक यह हैं की इस कार्य का प्रारंभ, शुक्ल पक्ष से ही किया जाना चाहिए।
यदि धतूरे की जड़ को अपने कमर में बांध लिया जाये तो यह जो व्यक्ति विशेष स्वपन दोष से पीड़ित हैं उनके लिए लाभदायक होगा।
सूर्योदय के पहले किसी भी चोराहे पर जाकर थोडा सा गुड चबाकर थूक दें फिर बिना किसी से बात करे बिना, पीछे नहीं देखे और अपने घर आ जाएं , आपकी सिरदर्द की बीमारी में यह लाभदायक होगा।
अपने व्यापारिक स्थल को यदि वह उन्नति नहीं दे रहा है तो एक नींबू लेकर उसे अपने प्रतिष्ठान के चारों ओर घुमाएं तथा बाहर लाकर चार भाग में काट दे ओर फ़ेंक दें। आपकी उन्नति के लिए यही भी लाभदायक होगा।
किसी भी शुक्रवार को यदि तेल में थोडा सा गाय का गोबर मिलाकर मालिश अपने शरीर की जाए फिर स्नान कर लिया जाए, तो यह व्यक्ति के विभिन्न दोषों को दूर करने में सहयोगी होता हैं।
सुबह उठ कर यदि थोडा सा आटा यदि चीटीयों के सामने डाल दे तो यह भी एक पूरे दिन का रक्षाकारक प्रयोग होता है।
यदि रवि पुष्प के दिन अपामार्ग के पौधे को विधि विधान से उखाड़ लाये ओर फिर तीन माला नवार्ण मंत्र जप करें, इसे पूजा स्थान या अपने व्यापारिक स्थान पर रखे आपके यहाँ धनागम में वृद्धि होगी।
परिवार में दोषों को समाप्त करने के लिए कुछ मीठा या मिठाई ओर उसके ऊपर थोडा सा मीठा पानी भी पीपल के वृक्ष की जड़ में अर्पित करे। रविवार के दिन पीपल का वृक्ष ना छुये।
यदि व्यक्ति दोपहर के बाद यही पीपल के वृक्ष को स्पर्श करे तो व्यक्ति की अनेकों बीमारी स्वतः ही नष्ट होती जाती है।

क्या हिंदू धर्म में हैं 33 करोड देवता? जानें धर्म की कुछ गूढ बातें
अपनी राशि के अनुसार रखें हेयर स्टाइल, यकीन मानिए किस्मत बदल जाएगी
सौ सालों में पहली बार नवग्रह 2017 में करेंगे अपनी राशि परिवर्तन
कुंवारे युवक-युवतियों को निहाल करेगा वर्ष 2017
सास-बहू की टेंशन का कम करने के वास्तु टिप्स

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team