बच्चे को बुरी नजर से बचाने के लिए करें ये उपाय...
Astrology Articles I Posted on 09-02-2019 ,14:21:32 I by: vijay
बच्चों को बुरी नजर से बचाने और उन्हें स्वस्थ्ा रखने के लिए के लिए
खास उपाय बताए गए हैं। इन्हें आजमाया जा सकता है। रात को सोते समय बच्चे
के सिरहाने उसकी दाहिनी तरफ पानी का एक लोटा या गिलास रखना चाहिए, जिससे
रात को सोते समय कुविचार उसके सुषुप्त मस्तिक पर असर नही दे पाए।
बच्चे
के जगने पर उसके पास जरूर उपस्थित रहें, जितना बच्चा जगने के बाद आपको
देखेगा। उतना ही वह दिन भर आपकी तस्वीर को वह अपने दिमाग में रखेगा। अधिक
समय तक आपको अपने सामने पाने पर वह कभी आपको अलग नही कर पाएगा और गलती करने
पर आपकी ही तस्वीर उसके दिमाग में आकर उसे गलत काम से रोकेगी।
बच्चे को अपने हाथ से खाना परोसना चाहिये, बनाया चाहे किसी ने भी हो, उसे
बच्चे की रुचि के अनुसार अगर आपके हाथ से परोसा गया है तो वह उसके शरीर में
उसी तरह से लगेगा जिस प्रकार से बचपन में माँ का दूध लगता है।
बच्चे को दूसरों की नजर जरूर लगती है, चाहे वह अपने ही घर वालों की क्यों न
हो, शाम को बच्चा जब बिस्तर पर सोने जाये तो एक पत्थर को बच्चे के ऊपर से
ओसारा करने के बाद पानी से धोकर एक नियत स्थान पर रख देना चाहिये, जिस दिन
खतरनाक नजर लगी होगी या कोई बीमारी परेशान करने वाली होगी, वह पत्थर अपने
स्थान पर नही मिलेगा अथवा टूटा मिलेगा।
सौ सालों में पहली बार नवग्रह 2017 में करेंगे अपनी राशि परिवर्तन ये 4 काम कभी नहीं करें, वरना रहेंगे हमेशा गरीब नववर्ष में अपनी झोली में खुशियां भरने के लिए करें ये 6 उपाय