शिवलिंग की स्थापना पर रखें इन बातों का ध्यान
Astrology Articles I Posted on 18-09-2019 ,14:41:31 I by: vijay
हिंदू धर्म
में धार्मिक कार्यो में तुलसी का बेहद ही ज्यादा महतव है, तुलसी के पौधे को
इस धर्म में देवी को रूप माना जाता है। प्राचीन समय से ही तुलसी का प्रयोग
आयुर्वेद के लिए किया जाता है, अपने धार्मिक महत्व के कारण तुलसी का पौधा
हर हिंदू परिवार में रखा जाता है। लेकिन आज हम आपको तुलसी के बारे में एक
ऐसी जानकारी बताने जा रहे है जो शायद ही बहुत कम लोग जानते होंगे। दरसअल,
कई लोग हैं जो शिव जी के भक्त होते हैं वो अपने घरों में इनकी स्थापना करते
हैं पर आपको ऐसा करने से पहले कई सारी बातों का ध्यान देना होता है।
शास्त्रों
में कहा जाता है कि अगर आप अपने घर में भगवान शिव की प्रतिमा या फिर
शिवलिंग की स्थापना करना चाहते हैं तो कभी भूल से भी शिवलिंग की स्थापना
कभी भी तुलसी के साथ नहीं करनी चाहिए। तुलसी के साथ भगवान शालिग्राम की
स्थापना ही की जाती है। कुछ लोग ऐसे भी होते है जो तुलसी के साथ शिवलिंग
स्थापित करने की भूल करते हैं।
वहीं शास्त्रों में कहा गया है कि
शिवलिंग की स्थापना कभी भी बंद जगह पर न करें। मतलब, कमरे के अंदर अगर
मंदिर है तो वहां शिवलिंग स्थापित न करें ध्यान रहे कि इनकी स्थापना खुली
जगह पर ही करें।
शिवलिंग कहीं भी स्थापित हो पर उसकी वेदी का मुख
उत्तर दिशा की तरफ ही होना चाहिए। घर में स्थापित किया जाने वाला शिवलिंग
बहुत ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए। यह अधिक से अधिक 6 इंच का होना चाहिए।
सबसे खास बात तो यह है कि घर में स्थापित शिवलिंग की ऊंचाई अंगूठे के ऊपर
वाले पोर के बराबर ही हो। उससे बड़ा नहीं होना चाहिए। इससे बड़ा शिवलिंग घर
में तांडव मचा सकता है।
अगर आप भगवान शिव को अपने घर में या फिर घर के
बाहर किसी भी मंदिर में स्थापित कर रहें है तो साफ सफाई को विशेष ध्यान
रहें क्योकि शिव जी को साफ सफाई बहुत पसंद है।
वो सादगी से पर शांति से
ध्यान करने में भरोसा रखते हैं इसलिए शिवलिंग स्थापित करने का स्थान ऐसा न
हो जहां पूजा न की जा सके।
कुंवारे युवक-युवतियों को निहाल करेगा वर्ष 2017 बुरे दिनों को अच्छे दिनों में बदलने के लिए करें केवल ये 4 उपाय केवल 3 सिक्के चमका सकते हैं किस्मत