एकादशी को नहीं करें ये 5 काम, नहीं रहेगी लक्ष्मी पास
Astrology Articles I Posted on 25-02-2018 ,16:32:46 I by: vijay
एकादशी पुराणों के अनुसार सर्वश्रेष्ठ तिथि मानी गई है। इस दिन अगर ये 5
काम किए जाएं तो उस जातक का अनिष्ट होना तय है। भूलकर भी एकादशी के दिन इन 5
कामों को करने से बचना चाहिए-
एकादशी की रात को सोना
नहीं चाहिए। पूरी रात जागकर भगवान विष्णु की भक्ति करनी चाहिए। भगवान
विष्णु की प्रतिमा या तस्वीर के निकट बैठकर भजन करते हुए ही जागरण करना
चाहिए। इससे भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है।
एकादशी के दिन पान खाना भी वर्जित माना गया है। पान खाने से
मन में रजोगुण की प्रवृत्ति बढ़ती है। इसलिए एकादशी के दिन पान न खा कर
व्यक्ति को सात्विक आचार-विचार रख प्रभु भक्ति में मन लगाना चाहिए।
परनिंदा
यानी दूसरों की बुराई करना। ऐसा करने से मन में दूसरों के प्रति कटु भाव आ
सकते हैं। इसलिए एकादशी के दिन दूसरों की बुराई न करते हुए भगवान विष्णु
का ही ध्यान करना चाहिए।
एकादशी पर स्त्रीसंग करना भी वर्जित
है क्योंकि इससे भी मन में विकार उत्पन्न होता है और ध्यान भगवान भक्ति
में नहीं लगता। अतः एकादशी पर स्त्रीसंग नहीं करना चाहिए।
एकादशी पर क्रोध भी नहीं करना चाहिए। इससे मानसिक हिंसा
होती है। अगर किसी से कोई गलती हो भी जाए तो उसे माफ कर देना चाहिए और मन
शांत रखना चाहिए।
जो लोग झूठ बोलते हैं, उन्हें समाज व
परिवार में उचित मान सम्मान नहीं मिलता। इसलिए सिर्फ एकादशी पर ही नहीं
अन्य दिनों में भी झूठ नहीं बोलना चाहिए।
क्या आप परेशान हैं! तो आजमाएं ये टोटके इस पेड की पूजा से लक्ष्मी सदा घर में रहेगी
करें ये 15 उपाय, नहीं रहेंगे कुंवारे, होगी जल्दी शादी