11 लघु नारियल के इन उपायों से लक्ष्मी चिरकाल तक रहेगी

ज्योतिष और तंत्र शास्त्र में लघु नारियल का खासा महत्व बताया गया है। कहते हैं कि इनके कुछ खास उपाय कर लिए जाएं तो ना कभी पैसों की कमी रही और ना ही किसी तरह का कोई संकट जीवन भर आता। इसके कुछ खास उपायों को करने से लक्ष्मी चिरकाल तक घर में निवास करती है।


किसी शुभ मुहूर्त में 11 लघु नारियल पूजन कक्ष में स्थापित मां लक्ष्मी की प्रतिमा या चित्र के चरणों में रखकर ऊं महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णुपत्नीं च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् मंत्र का जाप करें। 2 माला जाप करने के बाद एक लाल कपड़े में उन लघु नारियलों को लपेट कर तिजोरी में रख दें व किसी भी शुक्रवार के दिन किसी नदी या तालाब में विसर्जित कर दें।

पांच लघु नारियल स्थापित कर, उस पर केसर से तिलक करें और हर नारियल पर तिलक करते समय 27 बार नीचे लिखे मंत्र का मन ही मन जाप करते रहें- मंत्र- ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं, कुछ ही दिनों में सकारात्माक प्रभाव देखने को मिलने लगेगा।

अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में कभी धन व अनाज की कमी न रहे और अन्न का भंडार भरा रहे तो – 11 लघु नारियल एक पीले कपड़े में बांधकर रसोई घर के पूर्वी कोने में बांध दें। फिर देखें चमत्कार।

यदि 7 गोमती चक्र, 7 लघु नारियल, 7 मोती शंख और उन्हे पीले वस्त्र मे बांधकर, किसी भी तरह से अपने पति के उपर से 7 बार उतारकर जलती हुई होली की अग्नि में फेंक कर बिना बोले, बिना पीछे देखे अपने घर चले आएँ। इस प्रयोग से पति पत्नि में प्रेम बढ़कर दाम्पत्य सुख की प्राप्ती होगी।

अगर किसी का व्यापार न चल रहा हो या व्यापार को कोई नजर लग गई हो या व्यापार में कोई परेशानी बार बार आ रही हो तो अपने व्यापार कि चोखट पर 3 लघु नारियल और 11 गोमतीचक्र सिद्ध करके शुभ महुर्त में किसी लाल कपड़े में बांध कर दुकान के चौखट के बीचोंबीच लटका दें और उस पर लाल कामिया सिंदूर का तिलक कर दें ध्यान रहे की ग्राहक उसके नीचे से निकले बस कुछ ही दिनों में आपका व्यापार तरक्की करने लगेगा।
मिलेगी सरकारी नौकरी अगर करें ये खास उपाय
सास-बहू की टेंशन का कम करने के वास्तु टिप्स
इस पेड की पूजा से लक्ष्मी सदा घर में रहेगी

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team