घर में शिवलिंग को रखने के भी हैं नियम, एक बार पढ जरूर लें
Astrology Articles I Posted on 14-06-2017 ,09:34:24 I by: Amrit Varsha
पंडित विशाल शर्मा,
वीआईपी महाराज, गुप्तेश्वर महादेव, दौसा
शिवलिंग भगवान शिव का ही एक रूप है शिवलिंग की पूजा बहुत फायदेमंद मानी जाती है लेकिन कुछ लोग इसे घर में भी स्थापित करते है लेकिन इसे घर में रखने के कुछ नियम हैं, इन्हें फोलो करना फायदा देता है।
वास्तु के अनुसार शिवलिंग को ऊर्जा का संचारक माना गया है। घर में रखे शिवलिंग पर बिल्व पत्र रखने से ऊर्जा सकारात्मशक अंदाज में फैलती है।
घर में रखे शिवलिंग पर जलधारा हमेशा रहनी चाहिए जो ऊर्जा को शांत रखे।
कुछ लोग घर के शिवलिंग हर हफ्ते जल चढ़ाते है या प्रतिदिन जल अर्पित करते हैं। इतना ही काफी नही होता, अगर आप मंदिर में देखें तो आप जल चढाते है तो आपके जैसे कितने जल चढ़ाते हैं उसके अलावा भी जलधारा शिवलिंग पर होनी चाहिए।
ध्यान रहे कि घर के किसी बंद स्थान में शिवलिंग नहीं रखना चाहिए, इसे खुले में ही रखना चाहिए अगर मंदिरों में भी देखें तो उनका पटाव बहुत ज्यादा होता है।
हिन्दू मान्यताओं के अनुसार शिवलिंग की अगर विधि अनुसार पूजा न हो तो ये नकारात्मककता को भी ला सकते हैं।
कुछ लोग अपने घर में शिवलिंग रख लेते हैं और कोई रख रखाव नही करते ऐसे में शिवलिंग से निकलने वाली ऊर्जा दिमाग पर असर करती है, गुस्सा, डिप्रेशन, मनमुटाव जैसे लक्षण दिख सकते हैं।
पवित्र नर्मदा नदी से निकलने वाला (शिवलिंग) नर्मदेश्वर एक प्रकार का शिवलिंग है जो, स्वयंसिद्ध है, इन्हें ही घर में रखना चाहिए, घर में रखने के लिए अंगुष्ट प्रमाण अर्थात अंगूठे के ऊपर वाले पोर के बराबर लम्बाई का शिवलिंग ही एक गृहस्थह घर में रख सकता है। उससे बड़ा घर में रखने का विधान नहीं है, यदि रखा है तो घर में तांडव मच सकता है।
वार्षिक राशिफल-2017: मेष: थोडे संघर्ष के साथ 2017 रहेगा जीवन का बेहतरीन वर्ष ये तीन चीजें करती हैं मां लक्ष्मी को आने को विवश शनि की साढे़साती के अशुभ फलों के उपाय