प्रथम पहर के सपने हो सकते हैं सच, सपनों का मतलब जरूर समझें
Astrology Articles I Posted on 16-08-2017 ,09:58:47 I by: Amrit Varsha
सोने के बाद सपने देखना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। स्वप्न दिन या रात्रि में कभी भी दिखायी दे सकते हैं। देखे गए स्वप्न अच्छे अथवा बुरे होते हैं, जिन्हें ज्योतिष शास्त्र की भाषा में शुभ अथवा अशुभ कहा जाता है। दिन में देखे गए गए स्वप्न फल रहित होते हैं परन्तु रात्रि के प्रथम पहर में जो स्वप्न दिखायी देते हैं, उनका शुभ या अशुभ प्रभाव एक वर्ष की अवधि में मिलता है। प्रातः काल में स्वप्न देखने के बाद यदि जातक जाग जाता है और दोबारा शयन नहीं करता तो उसके देखे गए स्वप्न शीघ्र फलदायी माने जाते हैं। यदि रात्रि में जातक एक से अधिक स्वप्न देखता है तो उसका अंतिम स्वप्न ही फलदायी होता है। अस्वस्थ, रोगी, असंयमी, चिंता एवं उन्मादग्रस्त, मूत्र और शौच के वेग के अधीन देखे गए स्वप्न व्यर्थ होते हैं। क्या होते हैं सपनों के मायने जानें जरा-
शुभ तथा अशुभ स्वप्नों की अवधारणा देखे गए स्वप्न के प्रकार पर निर्भर होती है। स्वप्न में कबूतर, गिद्ध, श्वान, सियार, मुर्गा, बिलाव, सर्प, कबूतर, सूखा हुआ पेड़, पर्वत, पत्थर, शिखर, ध्वजा, भस्म एवं अंगारे, जल में डूबना, सूर्य या चन्द्र ग्रहण, सूखी नदी, दलदल, बंद द्वार, धुंआ, सुराही, केंची, काले वस्त्र धारण करने वाली महिला के साथ प्रेम प्रदर्शन, दांत घिसना, हंसता हुआ साधू और सन्यासी, राक्षस की आकृति, मरण दृश्य, किसी वस्तु की चोरी, मिष्ठान और पकवान का सेवन करना आदि देखना अशुभ माना गया है।
कहा जाता है कि अशुभ स्वप्न देखने के बाद यदि जातक रात्रि में ही किसी को उस स्वप्न के बारे में बता दे तथा दोबारा शयन करे तो ऐसा अशुभ स्वप्न जातक के लिए अनिष्टकारी नहीं होता है। प्रातः उठकर यदि अशुभ स्वप्न की चर्चा तुलसी के पौधे के समक्ष कर दी जाये तो भी उस अशुभ स्वप्न का दुष्प्रभाव नहीं होता है।
यदि जातक अक्सर ही अशुभ स्वप्न देखता रहता है तो इसके निवारण के लिए अशुभ स्वप्न निवारण मन्त्र ॐ ह्वीं श्रीं क्लीं पूर्वदुर्गतिनाशिन्ये महामायाये स्वाहा का प्रतिदिन स्नान आदि करने के उपरांत शुद्ध चित्त भाव से कम से कम ग्यारह बार जाप करना चाहिए। इसके अलावा अशुभ स्वप्न से छुटकारा पाने के लिए श्री गजेन्द्रमोक्ष स्त्रोत का पाठ करना भी शुभ रहता है। रात्रि में शयन करने से पूर्व ईश्वर की आराधना करना और शांत चित्त होकर ध्यान लगाना भी जातक को अशुभ स्वप्न देखने से बचाता है।
क्या आप परेशान हैं! तो आजमाएं ये टोटके इस पेड की पूजा से लक्ष्मी सदा घर में रहेगी
रोटी के एक टुकडे से होगा जीवन में चमत्कार