स्‍वर्ग का दरवाजा यहां से जाता है, जानते हैं आप ?

यदि आपको जीते जी स्वर्ग पाने की चाहत है तो आपको केवल 999 सीढिय़ां चढनी होगी और यहीं मिलेगा स्वर्ग का दरवाजा। लोग इस जगह को स्वर्ग का दरवाजा यानी गेट ऑफ हैवंस कहती है। 


चीन का तियानमेन माउंटेन में करीब 1518 मीटर ऊंचे (लगभग 5000 फीट) इस पहाड़ पर दुनिया की सबसे ऊंची गुफा है। इस गुफा को स्वर्ग का दरवाजा भी कहा जाता है। बताया जाता है कि 253 ईस्वी में पहाड़ का कुछ हिस्सा टूट गया, जिससे इस गुफा का निर्माण हुआ था। इसकी लंबाई 196 फीट, ऊंचाई 431 फीट और चौड़ाई 187 फीट है। लगभग 5 हजार फीट की ऊंचाई पर होने के कारण ये गुफा बादलों से घिरी रहती है। संभवत: इस कारण से ही लोग इसे स्वर्ग का दरवाजा कहने लगे। टूरिस्ट यहां जाने के लिए सड़क के अलावा केबल वे का उपयोग भी करते हैं।

दुनिया का सबसे लंबा (24459 फीट) और ऊंचाई पर बने इस केबल वे का नाम गिनीज बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। केबल वे और सड़कों से उतरने के बाद लोग 999 सीढ़ियां चढ़कर गुफा तक पहुंचते हैं। ताओ फिलॉसिफी के मुताबिक, ये 999 स्टेप सुप्रीम नंबर है और सम्राट का प्रतीक है।

20वीं शताब्दी में तियानमेन माउंटेन के पास एक वाटरफॉल भी था, जो कि सिर्फ 15 मिनट के लिए ही दिखाई देता था। इसके बाद गायब हो जाता था। इसका पानी 1500 मीटर की ऊंचाई से सीधे नीचे गिरता था। हालांकि, अब इस वाटरफॉल का कोई नामोनिशान नहीं है। वहीं, इस माउंटेन के बारे में ये भी कहा जाता है कि यहां पर काफी खजाने छुपे हुए हैं। इसे ढूंढने की कोशिश भी कई लोगों ने की, लेकिन वे असफल रहे। यहां बौद्ध मठ भी है।


इस मंदिर में मूर्तियां बोलती हैं, वैज्ञानिक भी हैं हैरान
कुंडली में हों ऐसे योग हों, तो सरकारी नौकरी लगना तय है
करें ये 15 उपाय, नहीं रहेंगे कुंवारे, होगी जल्‍दी शादी
मिलेगी सरकारी नौकरी अगर करें ये खास उपाय
रोटी के एक टुकडे से होगा जीवन में चमत्‍कार

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team