वार्षिक राशिफल-2017: वृष: बन रहे बडी सफलता मिलने के योग

वर्ष की शुरुआत किसी शुभ संदेश से होगी। घर के किसी सदस्य या मित्र से आपको आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा, जिससे रूके हुए काम पूरे होंगे। फरवरी में धनागम के योग हैं लेकिन खर्चे भी बढ रहेंगे। इस वर्ष आप जमीन या किसी व्यवसाय में भी धन लगा सकते हैं, आपको अच्छा फायदा होगा। कुछ लोगों को अपने कार्यक्षेत्र में परेशानियों के साथ-साथ अचानक ही कोई बड़ी सफलता भी हाथ लग सकती है। बिज़नेस में लाभ कमाने के लिए आप लंबी दूरी की यात्राएं भी कर सकते हैं। आर्थिक तौर पर यह समय आपके लिए ठीक-ठाक ही रहेगा। नौकरी के मामले में आपको उच्च अधिकारियों व सहयोगियों से उलझना परेशानी का सबब बन सकता है। पीठ पीछे खेली जा रही राजनीति के कारण आपकी दिक्क़तें बढ़ सकती हैं।


करियर: सरकारी नौकरी के लिए मां काली की लें शरण

वृष राशि के जातकों के लिए यह साल मेहनत कराने वाला होगा। कार्य के सिलसिले में प्रोग्रेसिव यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। वर्ष के मध्य में रोजगार के नए अवसर मिल सकते हैं। अपना व्यवसाय बढ़ाने की सोच रहे हैं तो थोड़ा समय लेकर ही कार्य की शुरुआत करें। किसी भी नए काम को मार्च के बाद शुरू करेंगे तो तरक्कील के आसार ज्या दा बढते दिख रहे हैं। सरकारी नौकरी पानी के लिए मां सरस्वती और काली मां की सेवा करें और उनको प्रसन्न् करने के लिए कुछ ज्योतिषि उपाय अपनाएं। प्राइवेट नौकरी वाले जातकों के लिए प्रगति होती दिख रही है, बॉस को प्रसन्न रखें।

प्रेम प्रसंग और विवाह: विवाहेत्तर संबंधों के प्रति सचेत रहें
संबंधों में मधुरता प्राप्त होगी पार्टनर के प्रति प्रेम और सम्मान रहेगा। विवाह संबंधी प्रस्तावों की शुरूआत होगी। साल के मध्यन में हाथ पीले होने के भी योग बन रहे हैं। नए लोगों के साथ मेल जोल होने से आप कुछ के नज़दीक भी पहुंचेंगे। तिमाही के तीसरे भाग में पार्टनर से कुछ तालमेल में कमी का अनुभव कर सकते हैं। विवाहेत्तर संबंधों के प्रति सचेत रहें और जहां तक संभव हो सके दूसरों के मामलों में अधिक हस्तक्षेप करने से बचें। चंचलता के कारण मन में संदेह भी बना रहेगा। विश्वास की कमी के चलते रिश्ते कमजोर हो सकते हैं अत: धैर्य के साथ समय बिताएं।

आर्थिक पहलू: साल के उत्तरार्द्ध में आय के स्रोत बढेंगे
वृष राशि के जातकों के लिए यह समय आर्थिक स्थिति में अनुकूलता दिखाने वाला कहा जा सकता है। भाग्यदायक स्थिति के सहयोग द्वारा अपनी और पारिवारिक स्थिति को बेहतर बनाएंगे। धन निवेश कर सकते हैं, पिता की और से आपको कुछ मामलों में मदद एवं सलाह मिलेगी जिसके चलते आप अपने फैसलों को सहजता के साथ कर पाएंगे। तिमाही के दूसरे भाग में अचानक से धन व्यय बढ़ सकता है। वर्ष के दूसरे भाग से आपके बिगड़े हुए कार्यों में सुधार होगा। आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी व अनेक स्त्रोतों के माध्यम से धन मिल सकता है। शेयर बाजार, कमीशन आदि के कार्यों से आपको लाभ मिल सकता है।

परिवार: आनंद से बीतेगा समय, रहेगी मौज मस्‍ती
माता-पिता के साथ लाइफ पार्टनर के स्वास्थ्य के प्रति पूर्ण ध्यान दें। समय आनंद से भरपूर बना हुआ है। आपके व्यवहार में प्रेम और भावुकता का इज़ाफ़ा हो सकता है। आपके शिष्टाचार से प्रभावित होकर पारिवारिक लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे। मादक पेय पदार्थों का सेवन और मौज़मस्ती में लिप्त रहना आपको अच्छा लग सकता है। वर्षान्त सदस्यों के मध्य मतभेद हो सकते हैं। एक दूसरे के प्रति प्रेम में कमी दिखाई दे सकती है। अंतिम महीने कुछ स्थिरता लाएंगे। परिस्थितियों पर नियंत्रण दिखाई देगा। एक बार फिर आपके रिश्तों में प्रेम और समझ को विकसित होते देखेंगे।
 
स्वास्थ्य: अपनी सेहत के प्रति रहें सजग
आप उत्साह और जोश के साथ काम करने वाले हैं। रक्त संबंधी रोग परेशानी का सबब बन सकते हैं। जीवन साथी की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। मानसिक बेचैनी और तनाव के कारण आपका ध्यान भटकाव की ओर रह सकता है। कुटुम्ब के सदस्यों में किसी को अचानक ही सेहत से संबंधी परेशानी उभर सकती हैं। तिमाही मध्य के दौरान आपको अपने स्वास्थ्य से संबंधी चिंताएं घेरे रह सकती हैं। मानसिक और शारीरिक रूप से बेचैनी अधिक होगी। स्वभाव और वाणी में कठोरता भी आने लगेगी लेकिन जुलाई के बाद हालात तेजी से सामान्ये होने लगेंगे।

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42 और 51 अंक आपका भाग्योगदय में मददगार होंगे।
शुभ रंग: आपके लिए मैरून, हरा, गुलाबी और केसरिया रंग शुभ हैं।
प्रभावी उपाय : शनि जनवरी के बाद अष्टम भाव में चला जायेगा ऐसे में कुछ लाभ के सौदे बनने की संभावना है। श्री गणेशजी के सात बुधवार के व्रत आपके लिए अनुकूल रहेंगे।
अच्छा समय: अप्रेल के आखिरी सप्तावह से थोडा सुकून वाला समय नजर आ रहा है। परिजनों की बीमारी से थोडे परेशान रह सकते हैं लेकिन बाकी समय लाभ का ही रहेगा।
काम की सलाह: घर की तिज़ोरी में चांदी के साथ थोड़े बासमती चावल रखने से भाग्योहदय होने के योग हैं। इस समय स्त्रियों का मान-सम्मान व आदर करने से आपकी उन्नति होगी। चांदी की कटोरी में सफेद चन्दन, कपूर, सफेद पत्थर का टुकड़ा डालकर अपने बेडरूम में रखने से दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढेगी।
वार्षिक राशिफल-2017: मेष: थोडे संघर्ष के साथ 2017 रहेगा जीवन का बेहतरीन वर्ष

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team