मनचाही लड़की से करनी है शादी तो पूर्णिमा को करें ये उपाय

कुछ लडक़े या लडक़ी ऐसे भी होते है जिनकी शादी में कई परेशानी आती है या वे किसी और से प्यार करते है लेकिन कुछ कारणों की वजह से उन्हें अपना मनचाहा जीवनसाथी नहीं मिल रहा है। शास्त्रों के मुताबिक, पूर्णिमा के दिन चन्द्रमा अपने पूर्ण आकार में होता है।


शास्त्रों के मुताबिक, यह दिन मां लक्ष्मी को भी अत्यंत प्रिय है। पूर्णिमा के दिन ये खास उपाय करने से आपका भाग्य सुंदर बनेगा।

यदि आप अपनी मनपसंद लडक़ी से शादी करना चाहते हैं और आपके घरवाले इसके लिए तैयार नहीं है तो आप पसंद की लडक़ी से शादी करने के लिए पूर्णिमा के दिन यह आसान से उपाय करें।

पीपल के पेड़ में जल अर्पित करें

शास्त्रों में कहा गया है कि हर पूर्णिमा के दिन पीपल के वृक्ष पर मां लक्ष्मी का आगमन होता है। आप सुबह उठकर पीपल के पेड़ के सामने कुछ मीठा चढ़ाकर जल अर्पित करें।


केसर का ही तिलक

आप पूर्णिमा के दिन खाने में केसर को जरुर शामिल करें और हो सके तो अपने माथे पर केसर का ही तिलक करें।

पीला रंग

इस दिन बृहस्पति भगवान के मंदिर में जाएं। बृहस्पति भगवान को पीला रंग बहुत प्रिय होता है। इसलिए उन्हें पीली मिठाई और फल-फूल अर्पित करें।

इस दिन गरीब और जरुरतमंद लोगों को पीले रंग के वस्त्र दान करने से विवाह में आ रही अड़चनों को दूर किया जा सकता है।

भगवान विष्णु के मंदिर में जाकर बेसन के लड्डू को भोग लगाएं। शादी में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए पूर्णिमा के दिन केले के पेड़ की पूजा करें। इसके अलावा दिनभर पीले रंग का रुमाल अपने साथ रखें।
मिलेगी सरकारी नौकरी अगर करें ये खास उपाय
केवल 3 सिक्के चमका सकते हैं किस्मत
शनि की साढे़साती के अशुभ फलों के उपाय

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team