जरूर पढ़ें, कैसे पीड़ा देता है अशुभ शनि

शनि, साढ़े साती, ढैया मरने से ज्यादा लोगों को इनके प्रकोप से डर लगता है। आज हम आपको अशुभ शनि से जुडी पीड़ा के बारे में बताने जा रहे है, अगर आप यहाँ पर बताई गई पीड़ा से जूझ रहे हैं, तो समझिए आपकी राशि में अशुभ शनि प्रवेश कर चूका है। जानकारी के लिए बता दें शनि को न्याय का देवता माना जाता है इसलिए कहा जाता है कि हमेशा अच्छे कर्म करने चाहिए जो आपको शनि के प्रकोप से बचाता है। ऐसा माना जाता है अगर आपने अच्छे कर्म करते हैं तो आपको कभी भी शनि के प्रकोप का शिकार नहीं बनना पड़ेगा।


यदि आप मकान बनवा रहे है और बीच में बाधा आ रही है, तो समझ लें कि ये अशुभ शनि के कारण हो रहा है।

विवाह के तुरंत बाद आपके ससुराल पक्ष और आपकी खुद की जिंदगी में आर्थिक स्थिति कमजोर होने लगे तो समझे कि शनि अशुभ है।

आँखें कमजोर होना, कमर दर्द होना ये दोनों अशुभ शनि के संकेत माने जाते है।

जब आपको धन, शरीर का नुक्सान, मन में गलत विचार आने लगे तो समझें कि अशुभ समय का आगमन होने लगा हैै।

जब जवानी में बुढ़ापे के लक्षण दिखने लगे तो समझे कि आप अशुभ शनि के प्रकोप का शिकार हो चुके है।

जूते चप्पल का बार-बार टूटना, चोरी होना, जानवारों की मृत्यु होना, पार्टनर से सम्बन्ध विच्छेद होना, सिर के बाल झड़ना आदि का होना शनि के विपक्ष में होने की सूचना है।

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team