सूर्य का धनु राशि में प्रवेश देगा हर राशि को हानि-लाभ

आज सुबह यानी 15 दिसम्बर प्रातः 5 बजकर 3 मिनिट पर सूर्य का धनु राशि में प्रवेश हो गया है। मुहूर्त चिंतामणि व सूर्य सिद्धांत शास्त्र के अनुसार जब-जब सूर्य का वृहस्पति की राशियों क्रमशः धनु एवं मीन में प्रवेश होता है तब-तब मल मास या खर मास कहलाता है। ऐसे योग बनने पर सभी राशियों पर प्रभाव पडता है। देखें आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा यह परिवर्तन-


मेष आपके जीवन का यह एक मुख्य पड़ाव होगा। सूर्य 9वें भाव में विराजमान होगा। जो लंबे समय से अपनी सफलता की बाट जोह रहे हैं, उनकी मनोकामना पूर्ण होगी। कठिन परिश्रम की बदौलत आपको जल्द ही सुंदर परिणाम प्राप्त होंगे। जीवनसाथी आपको आंतरिक ख़ुशियों का अनुभव कराएगा जिससे आप दोनों के मतभेद भी दूर हो जाएंगे। इससे आपके पिताजी का भी भाग्य अच्छा होगा।

वृषभ सूर्य आपके आठवें घर में बैठेगा। ऐसे में आपका ध्यान परिवार की ज़रुरतों की ओर ज़्यादा होगा। ख़ासकर माता-पिता का आप अधिक ख़्याल रखेंगे। ध्यान रखें, घर में कोई विवाद पैदा हो सकता है, जिसे आपको नज़रअंदाज़ करते हुए सफलता की ओर आगे बढ़ते रहना होगा। यह आपकी मानसिक शांति को भी भंग कर सकता है। आप किसी पचड़े में न पड़ें, अन्यथा आपकी छवि को इससे भारी नुकसान हो सकता है।

मिथुन सूर्य आपके सातवें भाव में बैठेगा। ऐसे में ध्यान रखें, आपको किसी विवाद में नहीं पड़ना है। अन्यथा आपको इसके नकारात्मक परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। अपनी उत्तेजना में क़ाबू रखें और शीघ्र ही चिंतित बिल्कुल न हों। इससे आपके जीवन में एक प्रकार की कड़वाहट घुल सकती है। यद्यपि आप अपने जीवनसाथी से ख़ुश रहेंगे, हालाँकि इस दौरान उनका अहम आने की भी गुंजाइश है।

कर्क
इस दौरान सूर्य आपके छठे भाव में होगा। कठिन परीश्रम के द्वारा की गई कमाई ही आपकी कमाई होगी। आप यह धन किसी से साझा करने की बजाय ज़रुरतमंदो को दान देने में रुचि दिखाएंगे। पैसे किसी को उधार न दें, क्योंकि उसके वापस आने की संभावना कम हैं। पारिवारिक जीवन में आपको कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आपके ख़र्च में वृद्धि होगी।

सिंह इस गोचर के दौरान सूर्य आपके पाँचवें भाव में प्रवेश करेगा। ऐसे में आपको अपने पार्टनर के साथ कुछ दिक़्क़तों का सामना करना पड़ेगा, हालाँकि इसे आपको नज़रअंदाज़ करना होगा। अन्यथा यह आपके रिश्तों में खटास पैदा करेगा। कुछ चीज़ों को लेकर आपको जीवनसाथी के साथ कठिन समय का सामना करना पड़ सकता है। आपको कार्य में तो लाभ होगा, लेकिन मानसिक शांति की आपको तलाश रहेगी।

कन्या सूर्य आपके चौथे भाव में प्रवेश करेगा। ऐसे में आप पार्टनर के समान नहीं सोचेंगे। इससे दोनों के बीच मतभेद होने की संभावना है। हालाँकि प्रोफ़ेशनल लाइफ़ में आपको लाभ मिलेगा। इस दौरान सफलता की नई ऊँचाइयों को आप छुएंगे। अधिक कमाने के लिए आप पैसा पानी की तरह बहाने के लिए भी तैयार रहेंगे।

तुला गोचर के दौरान सूर्य आपके तीसरे भाव में बैठेगा, लिहाज़ा आप हरेक चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहेंगे। जीत के लिए आप कटिबद्ध होंगे, फिर कोई शक्ति आपको जीतने से नहीं रोक सकती, हालाँकि इसके लिए आपको कठिन परिश्रम से गुजना होगा। परिवार के सदस्यों की अपेक्षा आपका व्यवहार उचित होगा।

वृश्चिक
सूर्य आपके दूसरे भाव में प्रवेश करेगा। इससे आपकी पढ़ाई प्रभावित हो सकती है, आँखों में भी तकलीफ़ होने की संभावना है। धूल आदि से दूर रहें, मोबाइल लैपटॉप आदि की स्क्रीन से भी आँखों को बचाएँ। धन को लेकर लाभ हो सकता है। नए श्रोतों से भी आय का आगमन होगा। लॉटरी आदि लगने के योग हैं। प्रेमजीवन में कठिनाई दिख रही है।

धनु सूर्य आपकी राशि में प्रवेश करेगा। अपनी जीवनशैली की ओर आप अधिक सक्रिय रहेंगे। आपकी सोच बिल्कुल ही दूसरों से अलग होगी। हो सकता है इस दौरान आप में अहंकार पैदा हो जाए और इससे जीवन में कुछ दिक़्क़तें पैदा हों। ख़ासकर पार्टनर के साथ आपका मतभेद हो सकता है। अपने स्वास्थ्य को लेकर आप थोड़े सावधान रहें।

मकर सूर्य आपके 12वें भाव में प्रवेश करेगा। ऐसे में आप बिना योजना के किसी अभियान में बाहर जा सकते हैं। अपनी सेहत को लेकर ध्यान दें। स्वस्थ्य भोजन ही करें। लाभ के साथ हानि भी आपको झेलनी पड़ सकती है। धन का ख़र्च बेहद सूझ-बूझ के साथ करें। पार्टनर के साथ आप पलों का आनंद लेंगे, हालाँकि रोमांस से भरपूर जीवन का स्वाद आपको न मिल पाए।

कुम्भ सूर्य आपके ग्यारहवें भाव में प्रवेश करेगा। इसका आपको लाभ मिलेगा, इसलिए न केवल आप सफलता का अनुभव करेंगे, बल्कि आपके जीवनसाथी भी अपनी उन्नति का आनंद लेंगे। लंबे समय से लटकी हुई इच्छा आपकी पूर्ण होगी। अपनी उत्सुकता पर क़ाबू पाएँ अन्यथा चीज़ें बदल भी सकती हैं। न्यायसंबंधी मामलों में आपको लाभ मिलेगा।

मीन सूर्य आपके दसवें भाव में प्रवेश करेगा। इस स्थिति में आपकी कुशल बौद्धिक क्षमता सकारात्मक निर्णय लेने में सहयोग करेगी। इससे परिणाम आपके अनुकूल आएंगे। कार्यक्षेत्र में भी आपका विकास होगा। आपका प्रमोशन हो सकता है। स्वास्थ्य को लेकर आपको अधिक सजग रहने की आवश्यकता है। आपके द्वारा लिया गया कोई ग़लत निर्णय रिश्तों में खटास उत्पन्न कर सकता है।

वैद्य पं. पवन गोपीनाथ व्यास, सिंहपुरी, उज्जैन (म.प्र.)
मां दुर्गा का दूसरा स्वरूप ब्रह्मचारिणी देवी

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team