वास्तु के खास सवाल, दे रहे हैं विशेषज्ञ जवाब

जीवन में जब सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा हो तो समझिए कि आपको वास्तु दोष हो सकते हैं। ऐसे में हमने वास्तु विशेषज्ञों से बात की और जानें ऐसे सवालों के जवाब जिनसे हर शख्स होता रहता है दो-चार-


मेरा घर पूर्वमुखी है और मेरे घर के पीछे यानि की पश्चिमी दीवार के साथ-साथ एक पार्क और उसमें मंदिर बना हुआ है। मंदिर की छाया मेरे घर पर आती है। क्या ये कोई वास्तुदोष है? अगर हां तो उपाय बताएं।

किसी भी घर के आसपास मंदिर के होने से ध्वनि संबंधी दोष हमारे भवन के अंदर की ऊर्जा को प्रभावित करते हैं। इससे समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। अपने और मंदिर के बीच में पार्क में सघन वृक्षारोपण कर दें और पश्चिम में छत पर पूर्व की ओर देखते हुए दो कमरों का निर्माण भी कर लें। साथ ही पश्चिम दिशा में बनी खिड़कियों को छोटा कर लें और उन पर मोटे पर्दे लगा लें।

मेरे उत्तरमुखी घर के सामने रोड पार कर के एक खाली प्लॉट है। इस प्लॉट में आवारा पशु और अस्थायी निवासी बनाकर कुछ लोग आकर ठहर जाते हैं। इसे लेकर उपद्रव होते रहते हैं। क्या ये कोई वास्तुदोष की श्रेणी में आता है। मैं बहुत तनाव में रहता हूं कृप्या उपाय बताएं।

वास्तुशास्त्र के नियम आपके अधिकांश तौर पर आपके स्वामित्व वाली भूमि पर ही लागू होते हैं। आप मानसिक रूप से सामने वाली जमीन से अपना जुड़ाव खत्म करें। संभव हो तो रोड़ के दोनों ओर वृक्षारोपण कराएं और अपने घर की बाउंड्रीवाल को बेलों से भर दें। इससे आपको सामने का दृश्य कम दिखाई देगा और आपका तनाव कम होगा। अपने घर के मध्य उत्तर में एक फव्वारा लगाएं, इससे मानसिक शांति भी मिलेगी।

मेरा नाम आलोक खण्डेलवाल है। मैं एक एडवोकेट हूं। मेरे उत्तरमुखी मकान के फ्रंट में 2 कमरे बने हुए हैं, जिन्हें ऑफिस यूज में लेना चाहता हूं। मकान के पिछले हिस्से में हम रहते हैं। कृपया यह बताएं कि आगे बने दोनों कमरों में से किस कमरे में अपना ऑफिस रखना अपेक्षाकृत ज्यादा वास्तु सम्मत रहेगा ?

आलोक जी यदि आप उत्तर पश्चिम के कमरे में अपना ऑफिस रखते हैं तो ऑफिस में ज्यादा से ज्यादा लोगों का आगमन होगा और आपका सम्पर्क का दायरा बढ़ेगा। और यदि आप उत्तर पूर्व का कमरा काम में लेते हैं तो आपको धर्म सम्मत आय होगी और आपकी प्रतिष्ठा आपके ज्ञान के कारण होगी। ऐसे में आपका निर्णय आप पर निर्भर है कि आपको क्या चाहिए है।

हमारे घर की महिलाओं का शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति काफी प्रयासों के बावजूद भी बेहतर नहीं हो पा रही है। घर में किस तरह के वास्तु सम्मत परिवर्तन किए जाएं कि इस दिशा में हालात सुधर पाएं।

घर का उत्तर पश्चिमी और पूर्व दक्षिणी हिस्सा महिलाओं के प्रभाव क्षेत्र को बढ़ाने या कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आप अपने घर की किचन इन दोनों में से एक जगह शिफ्ट करें। और दूसरे स्थान को साफ और सुसज्जित रखकर उनके दैनिक समय का ज्यादा से ज्यादा समय वहां व्यतीत करने की व्यवस्था करें।
ये 4 काम कभी नहीं करें, वरना रहेंगे हमेशा गरीब
ये तीन चीजें करती हैं मां लक्ष्मी को आने को विवश
पूजा की थाली से करें लक्ष्मी-गणेश को प्रसन्न

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team