दक्षिण अफ्रीका तीसरे दिन ही जीता, टेस्ट में मिली सबसे बड़ी जीत

ब्लोमफोंटेन। दक्षिण अफ्रीका ने खेल के हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को दूसरे व अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन ही एक पारी और 254 रन से करारी मात दे दी। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया।


पारी से जीत के हिसाब से दक्षिण अफ्रीका की यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उसने श्रीलंका को केपटाउन में 2000-01 में एक पारी और 229 रन से हराया था। मेजबान अफ्रीकी टीम पहला टेस्ट 333 रन से जीती थी। दूसरे टेस्ट में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा जीत के हीरो रहे।

रबाडा ने मैच में 63 रन देकर 10 विकेट लिए। रबाडा को दूसरी पारी में पांच विकेट मिले। एंडले फेहलुक्वायो ने तीन और ओलिवियर व वायने पार्नेल ने 1-1 विकेट लिया। रबाडा मैन ऑफ द मैच और बाएं हाथ के बल्लेबाज डीन एल्गर मैन ऑफ द सीरीज चुने गए।

इससे पहले फॉलोऑन खेल रहे बांग्लादेश ने रविवार सुबह अपनी दूसरी पारी 7/0 रन से आगे बढ़ाई। टीम 42.4 ओवर में 172 रन पर ढेर हो गई। महमूदुल्ला ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। इमरूल कायेस ने 32, कप्तान मुश्फिकुर रहीम ने 26 और विकेटकीपर लिटन दास ने 18 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका नेपहली पारी चार विकेट पर 573 रन बनाकर घोषित की थी। बांग्लादेश पहली पारी में 147 रन पर पस्त हो गया था।

नववर्ष में अपनी झोली में खुशियां भरने के लिए करें ये 6 उपाय
सास-बहू की टेंशन का कम करने के वास्तु टिप्स
इन 4 उपायों से आपके पास पैसा खिंचा चला आएगा

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team