कुछ ऐसे सवाल, जिनका जवाब हर हिंदू के पास होना चाहिए
Astrology Articles I Posted on 28-10-2017 ,12:19:53 I by: Amrit Varsha
धर्म से जुडी कई इतनी सामान्य बातें हमारे जीवन में आती हैं या हमसे पूछी जाती है जिनका जवाब हमारे पास नहीं होता। होना भी चाहिए लेकिन ना तो हम उस बारे में कभी सोचते हैं और ना ही जानने की कोशिश करते हैं। सच्चाई यही है कि यदि आप हिंदू धर्म से ताल्लुक रखते हैं तो कुछ बेहद सामान्यि धार्मिक बातों के बारे में आपको जानना अति आवश्यक है। जैसे मंदिर में घंटी क्यों बजाई जाती है या फिर किसी देवालय के बाहर चप्पल क्यों उतारी जाती है? वैज्ञानिक तरीके का जवाब तो हमारे पास फिर भी हो सकता है लेकिन धार्मिक बातों से हम कोसों दूर रहते हैं। आइए जानें ऐसी कुछ बातों के बारे में खास जानकारियां-
चप्पल बाहर क्यों उतारते हैं
मंदिर में प्रवेश नंगे पैर ही करना पड़ता है, यह नियम दुनिया के हर हिंदू मंदिर में है। इसके पीछे वैज्ञानिक कारण यह है कि मंदिर की फर्शों का निर्माण पुराने समय से अब तक इस प्रकार किया जाता है कि ये इलेक्ट्रिक और मैग्नैटिक तरंगों का सबसे बड़ा स्त्रोत होती हैं। जब इन पर नंगे पैर चला जाता है तो अधिकतम ऊर्जा पैरों के माध्यम से शरीर में प्रवेश कर जाती है।
दीपक के ऊपर हाथ घुमाने का वैज्ञानिक कारण
आरती के बाद सभी लोग दिए पर या कपूर के ऊपर हाथ रखते हैं और उसके बाद सिर से लगाते हैं और आंखों पर स्पर्श करते हैं। ऐसा करने से हल्के गर्म हाथों से दृष्टि इंद्री सक्रिय हो जाती है और बेहतर महसूस होता है।
मंदिर में घंटा लगाने का कारण
जब भी मंदिर में प्रवेश किया जाता है तो दरवाजे पर घंटा टंगा होता है जिसे बजाना होता है। मुख्य मंदिर (जहां भगवान की मूर्ति होती है) में भी प्रवेश करते समय घंटा या घंटी बजानी होती है, इसके पीछे कारण यह है कि इसे बजाने से निकलने वाली आवाज से सात सेकंड तक गूंज बनी रहती है जो शरीर के सात हीलिंग सेंटर्स को सक्रिय कर देती है।
भगवान की मूर्ति
मंदिर में भगवान की मूर्ति को गर्भ गृह के बिल्कुल बीच में रखा जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस जगह पर सबसे अधिक ऊर्जा होती है जहां सकारात्मक सोच से खड़े होने पर शरीर में सकारात्मक ऊर्जा पहुंचती है और नकारात्मकता दूर भाग जाती है।
परिक्रमा करने के पीछे कारण
हर मुख्य मंदिर में दर्शन करने और पूजा करने के बाद परिक्रमा करनी होती है। परिक्रमा 8 से 9 बार करनी होती है। जब मंदिर में परिक्रमा की जाती है तो सारी सकारात्मक ऊर्जा, शरीर में प्रवेश कर जाती है और मन को शांति मिलती है।
केवल 3 सिक्के चमका सकते हैं किस्मत ये 4 काम कभी नहीं करें, वरना रहेंगे हमेशा गरीब क्या आप परेशान हैं! तो आजमाएं ये टोटके