प्रेग्नेंट है गायिका नताशा, शेयर की बेबी बंप की तस्वीर
Politics I Posted on 12-10-2017 ,16:14:53 I by: vijay
लंदन। गायिका नताशा बेडिंगफील्ड ने गर्भवती होने की खबर साझा की है। वह
अपने पति मैट रॉबिन्सन के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं।
वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, बेडिंगफील्ड ने बुधवार को
इंस्टाग्राम पर बेबी बंप के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए प्रशंसकों के साथ
यह खबर साझा की।
बेडिंगफील्ड ने तस्वीर के साथ लिखा, ‘‘मैट और मैं
आप से यह साझा करने के लिए उत्साहित हैं कि हम दुनिया में नई जिंदगी ला रहे
हैं। आश्चर्यजनक यात्रा के लिए इंतजार नहीं कर सकती।’’ उन्होंने अपने
फोटोग्राफर मित्र ट्रॉय जेन्सेन को भी तस्वीर क्लीक करने के लिए धन्यवाद
दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे दोस्त ट्रॉय जेन्सेन को इस अद्भुत क्षण
को कैप्चर करने के लिए धन्यवाद।’’ बेडिंगफील्ड और रॉबिन्सन की शादी हुए आठ
वर्ष हो चुके हैं।
कुंवारे युवक-युवतियों को निहाल करेगा वर्ष 2017 सास-बहू की टेंशन का कम करने के वास्तु टिप्स करें ये 15 उपाय, नहीं रहेंगे कुंवारे, होगी जल्दी शादी