घर में रखा शिवलिंग तांडव भी मचा सकता है

यदि आपके घर के पूजा घर में अंगूठे से बडे आकार का शिवलिंग रखा है, तो उसे जल्द से जल्द प्रवाहित कर दें क्योंकि इससे बडे आकार का शिवलिंग घर में रखने से जातक को खासी परेशानियों का सामना करना पड सकता है-


शिवलिंग भगवान शिव का ही एक रूप है शिवलिंग की पूजा बहुत फायदेमंद मानी जाती है लेकिन कुछ लोग इसे घर में भी स्थापित करते है लेकिन इसे घर में रखने के बहुत सारे नियम है नहीं तो नुकसान भी अत्यधिक हैं।

वास्तु के अनुसार शिवलिंग को ऊर्जा का संचारक माना गया है। घर में रखे शिवलिंग पर बिल्व पत्र रखने से ऊर्जा सकारात्मक अंदाज में फैलती है। घर में रखे शिवलिंग पर जलधारा हमेशा रहनी चाहिए जो ऊर्जा को शांत रखे।

कुछ लोग घर के शिवलिंग हर हफ्ते जल चढ़ाते है या प्रतिदिन जल अर्पित करते हैं। इतना ही काफी नही होता, अगर आप मंदिर में देखें तो कोई ना कोई उन्‍हें जल चढाता ही रहता है। ऐसे में उन पर नियमित जलधारा होनी चाहिए।

ध्यान रहे कि घर के किसी बंद स्थान में शिवलिंग नहीं रखना चाहिए, इसे खुले में ही रखना चाहिए अगर मंदिरों में भी देखें तो उनका पटाव बहुत ज्यादा होता है।

हिन्दू मान्यताओं के अनुसार शिवलिंग की अगर विधि अनुसार पूजा न हो तो ये नकारात्‍मकता को भी ला सकते हैं। कुछ लोग अपने घर में शिवलिंग रख लेते हैं और कोई रख रखाव नही करते ऐसे में शिवलिंग से निकलने वाली ऊर्जा दिमाग पर असर करती है, गुस्सा, डिप्रेशन, मनमुटाव जैसे लक्षण दिख सकते हैं।

पवित्र नर्मदा नदी से निकलने वाला (शिवलिंग) नर्मदेश्वर एक प्रकार का शिवलिंग है जो, स्वयंसिद्ध है, इन्हें ही घर में रखना चाहिए, घर में रखने के लिए अंगुष्ट प्रमाण अर्थात अंगूठे के ऊपर वाले पोर के बराबर लम्बाई का शिवलिंग ही एक गृहस्थ घर में रख सकता है। उससे बड़ा घर में रखने का विधान नहीं है, यदि रखा है तो घर में तांडव मच सकता है।
इस पक्षी का पंख देगा कार्यसिद्धि, भूत बाधा, रोग मुक्ति, धनप्राप्ति के अवसर

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team