शिव यंत्र की पूजा मात्र से बदल सकती है आपकी किस्मत
Astrology Articles I Posted on 16-09-2017 ,14:11:57 I by: Amrit Varsha
शिव यंत्र (महामृत्युंजय यंत्र) मानव जीवन के लिए अभेद्य कवच है, बीमारी की अवस्था में एवं दुर्घटना इत्यादि से मृत्यु के भय को नष्ट करता है और शारीरिक पीड़ा के साथ मानसिक पीड़ा को भी नष्ट करता है।
शिव यंत्र को महामत्युंजय यंत्र के नाम से जाना जाता है। यह यंत्र उच्चकोटि का दार्शनिक यंत्र है जिसमें जीवन एवं मृत्यु का रहस्य छिपा हुआ है।
महामत्युंजय यंत्र चल-अचल दोनों ही तरह से प्राण प्रतिष्ठित किया जा सकता है। महामत्युंजय यंत्र एवं मंत्र का प्रयोग, एक सात्विक प्रयोग है, अतः इससे केवल लाभ ही लाभ होता है। शरीर रक्षा के साथ बुद्धि, विद्या, यश और लक्ष्मी भी बढ़ती है। महामत्युंजय मंत्र एवं यंत्र, मंत्रों एवं यंत्रो में श्रेष्ठ है। यह अत्यंत फलदायी है क्योंकि इसका संबंध सीधा देवाधिदेव भगवान शिव से है और भगवान शिव अपने आप में सिद्ध हैं।
इस यंत्र का प्रयोग असाध्य रोगों, मृत्यु तुल्य कष्टों एवं अचानक आने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिए तो किया ही जा है इसके अलावा जन्म कुंडली के कष्टकारक ग्रहों और पीडादायक दशा-अर्न्तदशा में शुभ फल देता है।
इष्टजनों के वियोग, भाई-बन्धुओं से विद्रोह, दोषारोपण, कलंक, मन में उदासी, धनाभाव, कोर्ट कचहरी आदि कष्टों में यह कारगर है। विवाह मेलापक में नाडी दोष, षड़ाष्टक (भकूट) दोष और मंगली दोष निवारण में भी यह उपयोगी है।
जीवन में अनावश्य क क दबाव और मानसिक तनाव में से मुक्ति देता है। महामत्युंजय यंत्र की पूजा साधना के पश्चात इसे घर में रखें। इस यंत्र को गाड़ीःवाहन आदि में भी रख सकते हैं। इस यंत्र को षिव कवच के रुप में गले में धारण कर सकते है।
यंत्र साधना करें ऐसे महामत्युंजय यंत्र की साधना सोमवार को शुभ मुहूर्त में करनी चाहिए। श्रावण मास में साधना व पूजा करना बिषेष फलदायी होता है क्योकि, श्रावण मास भगवान षिव को अत्यंत प्रिय है। इस मास की पूर्णिमा को श्रवण नक्षत्र होता है। श्रवण नक्षत्र का स्वामी चन्द्रमा है, जो शिव को प्रिय है।
यंत्र पूजा ऐसे करें
प्रातः स्नान आदि से निवृत होकर शुभ मुहूर्त में आचरण और आत्म शुद्धि के साथ पूजा स्थान पर शिव प्रतिमा के समक्ष आसन ग्रहण करें। घी का दीपक और धूप दीप प्रज्वलित करें। यंत्र को पंचामृत (घी, दूध, दही, शहद, गंगाजल ) से स्नान कराएं, इसके पश्चा त शुद्ध जल से स्नान करवाकर पूजा स्थल पर रखें। यंत्र पर चंदन लगाएं, साबुत चावल, सुपाडी, सफेद पुष्प अर्पित करें। ऋतु फल तथा पेडे का भोग लगाएं। इसके पश्चात साधक रुद्र सूक्त एवं महामत्युंजय मंत्र का जप करें।
मंत्र जप रुद्राक्ष की माला से 11, 21 अथवा 108 वार करें। अपने इष्टदेव की आराधना एवं घ्यान करके यंत्र स्थापित करें। शिव कवच को गले में धारण कर लें।
श्री महामत्युंजय मंत्र -
ओम हौं जूं सः ओम भुर्भवः स्वः ओम त्ऱयम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान्नमृत्योर्मुक्षीय मामृतात्।। ओम स्वः भुवः भूः ओम सः जूं हौं ओम।।
बुरे दिनों को अच्छे दिनों में बदलने के लिए करें केवल ये 4 उपाय मिलेगी सरकारी नौकरी अगर करें ये खास उपाय इस पेड की पूजा से लक्ष्मी सदा घर में रहेगी