शिवसेना नेता की कार ने स्कूल जाती तीन छात्राओं को कुचला, दो की मौत
Politics I Posted on 12-10-2017 ,16:04:50 I by: vijay
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में एक शिवसेना
नेता की तेज रफ्तार कार ने तीन छात्राओं को कुचल दिया। इस हादसे में दो
छात्राओं की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गई। तीनों छात्राएं
पैदल स्कूल जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। घटना बारामती से करीब दस किमी दूर
की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जब छात्राएं लश्करवाडी और अंजन
गांव के बीच पहुंची तो एक तेज रफ्तार एसयूवी कार ने उन्हें कुचल दिया। इस
हादसे में दो छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक छात्रा गंभीर रूप
से घायल हो गई। घटना के बाद लोग भडक गए और कार को आग के हवाले कर दिया।
बताया जा रहा है कि यह एसयूवी कार शिवसेना नेता पप्पू माने की है। हादसे
में गंभीर रूप से घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं
हादसे के बाद कार चालक और कार में सवार अन्य लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस
ने मामला दर्ज कर लिया है। अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई
है।
सौ सालों में पहली बार नवग्रह 2017 में करेंगे अपनी राशि परिवर्तन कुंवारे युवक-युवतियों को निहाल करेगा वर्ष 2017 शनि की साढे़साती के अशुभ फलों के उपाय