जानिए क्यों मनाई जाती है शनि जयंती
Astrology Articles I Posted on 03-06-2016 ,15:29:44 I by:
शनि जयंती 2016 में 5 जून को पड़ रही है, क्या आप जानते है इस दिन को खास क्यों माना जाता है, क्यों शांति जयंती मनाई जाती है। शायद ही लोग शनि जयंती के महत्व को जानते है, इसलिए आज हम आपको शनि जयंती का महत्व बताने जा रहे है, बताने जा रहे है शनि जयंती क्यों मनाई जाती है।
क्या आप जानते है 9 ग्रहों में से शनि का अधिक महत्व माना जाता है, प्रत्येक व्यक्ति की कुंडली में शनि के अच्छे या बुरे फल के कारण बाकी 8 ग्रहों का फल बदल जाता है, इस दिन किए गए उपायों से शनि का दोष कुंडली में से हट जाता है व भाग्य आपका साथ देना शुरू कर देगा।
शनि जयंती के दिन लोग शनि का दोष मिटाने के लिए तरह तरह के उपाय करते है।
किसी गरीब को पुराने पड़े जूते चप्पल दान किये जाते है।
अपनी इच्छा अनुसार राइ ले व उसे नए काले कपडे में बांधकर पीपल की जड़ में रख आए, ऐसा करने से सभी बलाएं दूर होती है।
इस दिन हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं हनुमानजी का जाप करें।
सबसे पहला उपाय लोग काली चिड़िया खरीदते है और उसे आजाद कर देते है।
शनि जयंती के दिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएंऔर उसकी 7 परिक्रमाएं करें, ऐसा करने सड़े शनि के साथ राहु केतु के दोष भी दूर जाएंगे।
शनि जयंती के दिन व हर शनिवार सुबह सुबह पानी में काली राइ डालकर नहाएं और उसके बाद पीपल के पेड़ पर दूध और जल अर्पित करें।
शनि जयंती के दिन बंदरों को काले चने, गुड, केले खिलाए, ऐसा करने हनुमान जी साथ साथ शनि जी की कृपा भी मिलती है।
शनि जयंती के दिन एक कटोरी तेल ले और उसमे अपना चेहरे देखे फिर उसे दान कर दीजिए।
इस दिन काले घोड़े की नाल से बनी अंगूठी धारण करें या किसी शमशान में लकड़ियों का दान करें।