सात तरह के अनाज देंगे नौकरी के अवसर, बढाएंगे व्यवसाय
Astrology Articles I Posted on 15-01-2017 ,21:31:55 I by: Amrit Varsha
अक्सर हम पक्षियों को चुग्गा डालते हैं, अगर चुग्गे में सात तरह के अनाज
डालना शुरू कर दें तो न केवल नौकरी के अवसरों में बढोतरी होगी बल्कि
काम-धंधे में भी बरकत होने लगेगी। ये अनाज गेहूं, ज्वार, मक्का, बाजरा, चावल, दालें हो सकती हैं। रोज सुबह-सुबह यह उपाय करें, जल्दी ही नौकरी से जुड़ी समस्याएं दूर हो सकती हैं।
जो लोग मनचाहे शहर या स्थान पर ट्रांसफर कराना चाहते हैं तो वे प्रतिदिन सुबह-सुबह एक तांबे के लौटे में साफ जल भरें। जल में लाल मिर्ची के दानें डालें और यह जल सूर्य देव को अर्पित करें। जल चढ़ाते समय जिस स्थान पर ट्रांसफर कराना है उस स्थान का ध्यान करें। जल्दी ही उनकी इच्छा पूर्ण हो जाएगी।
किसी भी शनिवार की शाम को माह की दाल के दाने लें। उस पर थोड़ी सी दही और सिन्दूर लगाकर पीपल के वृक्ष के नीचे रख दें और बिना मुड़कर देखे वापिस आ जायें। सात शनिवार लगातार करने से आर्थिक समृद्धि तथा खुशहाली बनी रहेगी।
आर्थिक परेशानियों से मुक्ति के लिए गणपति की नियमित आराधना करें। इसके अलावा श्वेत गुजा (चिरमी) को एक शीशी में गंगाजल में डाल कर प्रतिदिन श्री सूक्त का पाठ करें। बुधवार को विशेष रूप से प्रसाद चढ़ाकर पूजा करें।
यदि आप हमेशा आर्थिक समस्या से परेशान हैं तो इसके लिए आप 21 शुक्रवार 9 वर्ष से कम आयु की 5 कन्यायों को खीर व मिश्री का प्रसाद बांटें।
इस पेड की पूजा से लक्ष्मी सदा घर में रहेगी
पूजा की थाली से करें लक्ष्मी-गणेश को प्रसन्न वार्षिक राशिफल-2017: मेष: थोडे संघर्ष के साथ 2017 रहेगा जीवन का बेहतरीन वर्ष