इन खास यंत्रों की पूजा से रिश्ते होने लगेंगे मधुर, नहीं बढेगा क्लेश

ज्योतिष के अनुसार जन्म पत्रिका के बाहर भावों में से हर परिवारजन का अलग-अलग भाव होता है। व्यक्ति की कुंडली में ग्रहों की स्थिति, ग्रह स्वामी की स्थिति, ग्रहों के आपसी संबंध, ग्रहों की परस्पर दृष्टि, ग्रहों के अंश आदि का प्रभाव व्यक्ति के स्वभाव पर पड़ता है। जो उस व्यक्ति के अन्य परिवारजनों के संबंधों को प्रतिकूल या अनुकूल बनाता है। ग्रह यंत्र उन लोगों के लिए भी उपयोगी हैं जिनके पास आपसी जन्मकुंडली अज्ञात कारणों से उपलब्ध नहीं है। जिस परिवारजन से आप अच्छे या अनुकूल संबंध कायम करना चाहते हैं, उनके अनुसार आप निम्न यंत्रों में से आवश्यकतानुसार कोई भी यंत्र धारण कर सकते हैं। इन यंत्रों को भुजा या गले में संबंधित धातु पर उत्कीर्ण कर धारण किया जा सकता है।


सूर्य यंत्र:
इसे धारण कर आप पुत्र-पुत्री या प्रेमिका से मधुर संबंध प्राप्त कर सकते हैं। ताम्र या स्वर्ण के परे पर उत्कीर्ण करवा सकते हैं।
चंद्र यंत्र: इसे धारण कर मां व ससुर से अच्छे संबंध प्राप्त बना सकते हैं। इसे चांदी के पत्तरे पर उत्कीर्ण करवाना ठीक रहता है।
मंगल यंत्र: ताऊ व ससुराल से अच्छे संबंधों के लिए इसे धारण किया जा सकता है। इसे तांबे के पत्तरे पर उत्कीर्ण करवा सकते हैं।
बुध यंत्र: इसे धारण करके आप भाई-बहन, मामा-मामी, शत्रु से अच्छे संबंध प्राप्त कर सकते हैं। सोने-पीतल के पत्तरे पर उत्कीर्ण करवाना श्रेष्ठ।
गुरु यंत्र: भाई, जीजा, साली, पिता, चाचा, चाची से अच्छे संबंधों के लिए गुरु यंत्र को धारण किया जा सकता है। सोने के पत्तरे पर मंडवाना श्रेष्ठ।
शुक्र यंत्र: ताई, पत्नी, पति, प्रेमिका से अच्छे संबंधों के लिए इसे धारण करें। चांदी के पत्तरे पर उत्कीर्ण करवाना श्रेष्ठ।
शनि यंत्र: पिता, सास, गुरु, मित्र, दामाद, पुत्रवधू व सेवक से अच्छे संबंध प्राप्त कर सकते हैं। इसे लाटे के पत्तरे पर उत्कीर्ण करवा सकते हैं।
राहु यंत्र: दादा से अच्छे संबंधों के लिए इसे पंच धातु पर उत्कीर्ण करवाकर पहने।
केतु यंत्र: नाना से अच्छे संबंधों के लिए धारण करें। अष्ट धातु के पतरे पर उत्कीर्ण करवाना श्रेष्ठ।
ये तीन चीजें करती हैं मां लक्ष्मी को आने को विवश
ज्योतिष : इन कारणों से शुरू होता है बुरा समय
सौ सालों में पहली बार नवग्रह 2017 में करेंगे अपनी राशि परिवर्तन

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team