घर में कुत्ता पालने से पहले पढ लें यह आलेख, कहीं पालतू कुत्ता आपको बरबाद ना कर दे
Astrology Articles I Posted on 26-03-2017 ,21:38:37 I by: Amrit Varsha
अक्सर केतु को सुधारने के लिए ज्योतिषी कुत्ता पालने की सलाह देते हैं।
लेकिन कई बार कई सालों तक कुत्ता पालने के बाद भी केतु के कुप्रभावों हल्के
नहीं पडते, कई बार तो हालात और भी गडबड हो जाते हैं। शायद आपको पता ही
नहीं कि आपका कुत्ता पालना है या कुतिया? देसी कुत्ता पालना है कि विदेशी
नस्ल का?
ज्योतिषी सलाह देते हैं कि घर में कुत्ता पाल लो तुम्हारा केतु ग्रह ठीक हो जाएगा। जातक कुत्ता तो पाल लेता है लेकिन महंगी नस्ल वाला और हालात सुधरने की बजाह बिगडने लगते हैं। कुछ लोग तो अपने कुत्ते की पूंछ तक कटवा देते हैं। लेकिन वे भूल जाते हैं कि ऐसा पालतू रखना कितना घातक हो जाता है।
पूंछ कुत्ते के शरीर का जरुरी अंग है, उसे किसी भी हालत में काटा नहीं जाना चाहिए।
पूंछ को ज्योतिष में केतु का कारक माना जाता है, यदि बिना पूंछ वाला कुत्ता घर में रखा जाएगा तो केतु ग्रह अवश्य खराब होगा। कुछ कुत्ते जैसे जर्मन शेपर्ड या लेब्राडोर शिकारी कुत्ते होते हैं, इन्हे घर में रखना भी शुभ नहीं होता। सकते
यदि आप ज्योतिष के अनुसार केतु ग्रह ठीक करना चाहते हैं तो देसी नस्ल का कोई भी आवारा कुत्ता पालें। कभी भी कुत्ता दुकान से न खरीदें क्योंकि यदि आप कुत्ता दुकान से खरीदेंगे तो दुकानदार पैदा होते ही पिल्लै को मां से अलग कर देता है।
अब बच्चा चाहे कुत्ते का हो या इंसान का मां की ममता की जरुरत सभी को होती है।
इस तरह दुकान से कुत्ते का पिल्ला खरीदने पर चन्द्रमा ग्रह खराब हो जाता है। इसी तरह यदि आप कुत्ते की मेटिंग नहीं करवाते तो आपका शुक्र ग्रह ख़राब हो जाता है। कुछ लोग अपने कुत्तों को मांस खिलाते हैं, ऐसे में अब वह कुत्ता केतु ग्रह का रूप न रह कर नुकसानदायक राहु बन जाता है। इस तरह कुत्ता रखने से कई ग्रह खराब हो जाते हैं।
ज्योतिष के अनुसार सबसे बढ़िया उपाय है आवारा कुत्तों की सेवा। प्रतिदिन घर की पहली रोटी कुत्ते को डालिए। वैसे भी हिन्दू घरों में रिवाज़ है की पहली रोटियां गाय ,कुत्ते और कौए को डाली जाती है। अब आपको कुत्ता रखना है या कुतिया इसके लिए भी नियम है।
यदि आप कामयाबी प्राप्त करना चाहते हैं या पुत्र पैदा करने की कामना है या पुत्र को कामयाबी दिलाना चाहते हैं तब आपको कुत्ता पलना चाहिए।
यदि आप से किसी लड़की के प्रति कोई पाप हो गया है या हत्या हो गयी है या आपके पुत्र की शादी नहीं हो रही तो आपको कुतिया पालनी चाहिए।
यदि किसी की कुंडली में शुक्र और केतु ग्रह इकटठे हैं और आपने कुत्ता पाल लिया तो शादी योग्य जातक की शादी में रुकावट होगी या शादी के बाद मुश्किल होंगी या त्वचा या सेक्सा सम्बंधी समस्या हो सकती है।
यदि किसी की कुंडली में सूर्य और केतु ग्रह इकटठे हैं और आपने कुत्ता पाल लिया तो पिता से नहीं बनेगी या पिता को सेहत सम्बंधी समस्या हो सकती है या सरकार से परेशानी हो सकती है...।
ये तीन चीजें करती हैं मां लक्ष्मी को आने को विवश कुंवारे युवक-युवतियों को निहाल करेगा वर्ष 2017 पूजा की थाली से करें लक्ष्मी-गणेश को प्रसन्न