राहुल गांधी बोले- बीजेपी महिला विरोधी, मोदी लेते हैं मेड इन चाइना सेल्फी
Politics I Posted on 10-10-2017 ,13:22:54 I by: vijay
वडोदरा। राहुल गांधी ने
अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन वडोदरा में विद्यार्थियों से संवाद किया। इस
विद्यार्थी संवाद कार्यक्रम में राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर
निशाना साधा। राहुल गांधी ने बीजेपी को महिला विरोधी बताया। साथ ही
उन्होंने कार्यक्रम के दौरान अमित शाह के बेटे जय शाह के बहाने भी मोदी
सरकार पर तंज कसा। राहुल गांधी ने बीजेपी को महिला विरोधी बताते हुए कहा कि
इनकी सोच है जब तक महिला चुप रहे, कुछ ना बोले तो ठीक है। लेकिन जैसे ही
महिलाओं का मुंह खुले तो उसको चुप कराओ। राहुल गांधी ने सवाल किया कि
बीजेपी का मुख्य संगठन आरएसएस है लेकिन इसमें कितनी महिलाएं हैं। साथ ही
उन्होंने पूछा कि क्या कभी शाखा में महिलाओं को देखा है शॉर्ट्स में।
मोदी लेते हैं मेड इन चाइना सेल्फी: राहुल
गांधी ने इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। राहुल गांधी
ने कहा कि पीएम मोदी मेड इन चाइना सेल्फी लेते हैं। साथ ही उन्होंने कहा
कि आप सेल्फि का मजा ले रहे हैं, लेकिन इस फोन ने चीनी युवाओं को रोजगार
दिया। यह मेड इन चाइना है क्योंकि मोदी जी का फोकस जॉब्स पर नहीं है।
स्टार्ट अप इंडिया आइकन जय शाहकांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अमित शाह के बेटे जय शाह के बहाने सरकार
पर कटाक्ष किया। राहुल गांधी ने जय शाह का नाम लेते हुए कहा कि क्या आपने
स्टार्ट अप इंडिया सुना है। क्या आपने स्टार्ट अप इंडिया के आइकन जय शाह के
बारे में सुना है। उन्होंने कहा कि लेकिन भारत के चौकीदार इस पर चुप हैं।
उन्हें ऐसी चीजों पर बोलना पसंद नहीं है।
क्या आप परेशान हैं! तो आजमाएं ये टोटके 3 दिन में बदल जाएगी किस्मत, आजमाएं ये वास्तु टिप्स कुंवारे युवक-युवतियों को निहाल करेगा वर्ष 2017