दरिद्रता भागेगी दूर, अगर करेंगे ये उपाय
Astrology Articles I Posted on 23-01-2017 ,09:38:21 I by: Amrit Varsha
कई बार लाख कोशिश करने के बाद भी आर्थिक संकट इंसान का पीछा नहीं छोडता।
लेकिन क्या इससे हार जाना ठीक रहेगा। इसका समाधान ज्योतिष में लिखा हुआ है।
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार कुछ खास काम या उपाय करने से कैसी भी दरिद्रता
दूर की जा सकती है।
महीने के पहले बुधवार को रात में कच्ची हल्दी की गांठ बांधकर भगवान कृष्ण को अर्पित करें। अगले दिन उसे पीले धागे में बांधकर अपनी दाहिनी भुजा में बांध लें।
गूलर की जड़ को कपड़े में लपेटकर, चांदी के कवच में डालकर गले में पहनने से भी आर्थिक संपन्नता आती है।
अपनी तिजोरी में 9 लक्ष्मीकारक कौड़ियां और एक तांबे का सिक्का रखने से आपकी तिजोरी में धन हमेशा भरा रहेगा।
भोजन करने से पहले कुत्ते या गाय के लिए एक रोटी निकाल दें। आपको कभी भी आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।
गुरूवार ही नहीं, बल्कि हर दिन केले के पेड़ में जल चढ़ाएं और घी का दीया जलाएं तो मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी।
जब भी खाना खाने बैठें तो ध्यान रहे कि आप उत्तर की ओर मुंह करके बैठे हों, इससे घन के साथ-साथ आयु भी बढ़ती है।
लक्ष्मी जी पर चढ़ाए गए अक्षत को छोटे से कागज के टुकड़े में बांधकर अपने पर्स में रखें, इससे कभी पैसों की कमी महसूस नहीं होगी।
प्रत्येक गुरुवार को तुलसी के पौधे में दूध अर्पित करने से आर्थिक संपन्नता में वृद्धि होती है।
शुक्ल पक्ष की पंचमी को घर में श्रीसूक्त की ऋचाओं के साथ आहुति देने से भी दरिद्रता दूर होती है।
पूजा की थाली से करें लक्ष्मी-गणेश को प्रसन्न कुंवारे युवक-युवतियों को निहाल करेगा वर्ष 2017 केवल 3 सिक्के चमका सकते हैं किस्मत