कछुए वाली अंगूठी से पड़ते है बुरे प्रभाव, जानें

यह बात हम सभी जानते है कि कई लोग ज्योतिष शास्त्र की सलाह पर हाथ में रत्नों वाली अंगूठी या फिर ब्रेसलेट में या गले की चेन में रत्नों को मढ़वाकर पहनते हैं। यह रत्न अलग-अलग रंगों के होते हैं। इन्हें पहनने के पीछे की वजह जातक की कुंडली के होता है। मगर आजकल रत्नों के अलावा भी कई तरह की अंगूठियां लोगों के हाथों में दिखती हैं जिसमें से एक है ‘कछुए वाली अंगूठी।’


अक्सर आपने कछुवे की अंगूठी पहने हुए कई लोगों को देखा होगा। परन्तु बहुत से लोग नहीं जानते की कछुवे वाली अंगूठी पहनना शुभ भले ही माना जाता है परन्तु हर किसी को ये शुभ फल नहीं देता। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ राशियों के लिए ये उत्तम भाग्य फल देता है पर कुछ राशियां ऐसी भी है जिन्हें ये बिलकुल भी अनुकूल प्रभाव नहीं देता।

ऐसे में यदि इन राशियों के जातक हाथ में कछुवे की अंगूठी को धारण करते है को बर्बादी निश्चित है। आज हम बताने जा रहे है कि किन राशियों के लिए कछुए वाली अंगूठी अशुभ होती है, आइए जानते है।

ज्योतिष के अनुसार, मेष, कन्या, वृश्चिक और मीन राशि के लोगों को भूलकर भी कछुए की अंगूठी नहीं पहननी चाहिए।

क्या पड़ता है बुरा प्रभाव

इन राशियों के जातको को कछुए की अंगूठी पहनने से इसका विपरीत प्रभाव होता है और उनके व्यापार और कामकाज में नुकसान होता है। इनके जीवन में दुख-दर्द बढ़ जाता है और परिवार में क्लेश का वातावरण बन जाता है। और इनकी धन-दौलत में कमी आने लगती है। इसलिए इन राशियों के लोग भूलकर भी कछुए की अंगूठी नहीं पहने।
नववर्ष में अपनी झोली में खुशियां भरने के लिए करें ये 6 उपाय
ज्योतिष : इन कारणों से शुरू होता है बुरा समय
बुरे दिनों को अच्छे दिनों में बदलने के लिए करें केवल ये 4 उपाय

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team