टेस्ट सीरीज में हार के बाद पाकिस्तान की वापसी, जीता पहला वनडे

दुबई। पाकिस्तान हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ वापसी करने में सफल रहा। यूएई में अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज 0-2 से गंवाने वाले पाकिस्तान ने यहां शुक्रवार को खेले गए पांच मैच की सीरीज के पहले वनडे में श्रीलंका को 83 रन से हरा दिया।


श्रीलंका ने टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 292 रन बनाए। बाबर आजम ने 131 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 103 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच शोएब मलिक ने 61 गेंदों पर पांच चौकों व दो छक्कों की बदौलत 81 रन की पारी खेली।

ओपनर फखर जमां ने 43, मोहम्मद हफीज ने 32, हसन अली ने नाबाद 11 और इमाद वसीम ने नाबाद 10 रन का योगदान दिया। अहमद शहजाद (0) व विकेटकीपर कप्तान सरफराज अहमद (1) फ्लॉप साबित हुए। सुरंगा लकमल ने दो और गमागे, अकिला धनंजय, थिसारा परेरा व वांडरसे ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में श्रीलंकाई टीम 50 ओवर में आठ विकेट पर 209 रन का स्कोर ही कर सकी। लाहिरू थिरिमाने (53) व धनंजय (नाबाद 50) ने अर्धशतक जमाए। थिरिमाने ने 74 गेंदों पर तीन और धनंजय ने 72 गेंदों पर पांच चौके लगाए। वांडरसे 25, परेरा ने 21, विकेटकीपर निरोशन डिकवेला ने 19 और कप्तान उपुल थरंगा ने 18 रन बनाए।

दिनेश चांदीमल (4), कुशल मेंडिस (2) व सिरिवर्धना (0) विफल रहे। रुम्मान रईस व हसन अली ने 3-3 और मोहम्मद हफीज व शादाब खान ने 1-1 विकेट झटका। श्रीलंका पिछले दिनों अपने ही घर में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज 5-0 से हारा था।

इस पेड की पूजा से लक्ष्मी सदा घर में रहेगी

ये तीन चीजें करती हैं मां लक्ष्मी को आने को विवश
 2017 और आपका भविष्य  

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team