पटना पहुंचे मोदी, विश्वविद्यालय शताब्दी समारोह में हुए शामिल, नीतिश भी संग
Politics I Posted on 14-10-2017 ,11:59:35 I by: vijay
पटना। पीएम मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर पटना
पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल सतपाल मलिक ने पीएम
मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारेाह
में शामिल होने पहुंचे। इस समारोह में भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश
कुमार, राज्यपाल सतपाल मलिक और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी शिरकत कर
रहे हैं।। इनके अलावा केंद्रीय मंत्रियों में रामविलास पासवान, रविशंकर
प्रसाद, उपेंद्र कुशवाहा और अश्विनी कुमार चौबे भी इस समारोह में हिस्सा ले
रहे हैं। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी)
प्रमुख लालू प्रसाद यादव को भी आमंत्रण पत्र भेजा गया है। हालांकि पीएम
मोदी के कार्यक्रम में लालू के शामिल होने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म
है। आपको बता दें कि भ्रष्टाचार के मामलों में केंद्रीय जांच एजेंसियों
(सीबीआई) की कार्रवाई के बाद लालू यादव लगातार पीएम और बीजेपी अध्यक्ष अमित
शाह को निशाना बनाते रहे हैं।
बताया जा रहा है कि इस बार पीएम मोदी
बिहार में 3,700 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास
करेंगे। पीएम मोदी मोकामा जिले में 3,779 करोड़ रुपये की लागत से ‘नमामि
गंगे’ परियोजना के तहत सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स और राष्ट्रीय राज्यमार्ग
परियोजना का शिलान्यास करेंगे।
इस दौरान पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा पीएम
बिहार में बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए राहत पैकेज देने की घोषणा भी
कर सकते हैं। इससे पहले पीएम पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष सामारोह
में भी हिस्सा लेंगे।
सूत्रों के मुताबिक इस मौके पर प्रधानमंत्री
बिहार में बाढ़ की विभाषिका के मद्देनजर राज्य के लिए एक विशेष राहत पैकेज
का ऐलान भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार की एक
टीम ने बिहार का दौरा किया था और जुलाई-अगस्त में आई बाढ़ के कारण हुए
नुकसान का जायजा लिया था।
रोटी के एक टुकडे से होगा जीवन में चमत्कार
ये 4 काम कभी नहीं करें, वरना रहेंगे हमेशा गरीब ये तीन चीजें करती हैं मां लक्ष्मी को आने को विवश