साधारण सी लगले वाली विंड चाइम्स, बदल सकती है आपकी किस्मत

चीनी ज्योतिष का प्रमुख माध्यम फेंगशुई को माना गया है। इसमें भी सबसे प्रभावी और चमत्कारी चीज विंड चाइम्स है। विंड चाइम में बहुत सी पॉजिटिव एनर्जी होती है जो अपने साथ लक और प्रोग्रेस लाता है। विंड चाइम लगाने से पहले उससे जुड़ी कुछ खास बातों का ध्यान रखा जाए तो उसके कई शुभ फल मिलते हैं। वास्तु विशेषज्ञों के अनुसार आइए जानें कैसे विंड चाइम की आवाज से खुल सकती है आपकी तकदीर-


अक्सर घरों में विंड चाइम लकड़ी, लोहा और अलग-अलग धातु का बनी होती है। लेकिन किस धातु का बना विंड चाइम आपके लिए सही रहेगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप उसे किस दिशा में लगाने वाले हैं। घर की पश्चिम और उत्तर दिशा में टांगने के लिए धातु से बने विंड चाइम सही रहते हैं जबकि पूर्व और दक्षिण दिशा के लिए लकड़ी और मिट्टी के बने विंड चाइम बेस्ट होते हैं।

अगर आपने विंड चाइम घर के भीतर टांगने के लिए ली है तो ध्यान रखें की यह बहुत ज्यादा बड़ी न हो। जबकि घर के बाहर टांगने या बहुत बड़े कमरे में टांगने के लिए छोटी विंड चाइम सही नहीं है। लिहाजा पहले जगह का चुनाव कर लें कि आप विंड चाइम को कहां टांगने वाले हैं। उसके हिसाब से विंड चाइम खरीदें। विंड चाइम का लक उससे निकलने वाली आवाज़ पर निर्भर करता है।

अगर आप चाहते है विंड चाइम आपके लिए गुडलक और तरक्की लाए तो ध्यान रखें कि विंड चाइम से निकलने वाली आवाज मीठी हो जो कानों को सुनने में अच्छी लगे। बिना आवाज़ वाला या कर्कश ध्वनि वाला विंड चाइम किसी काम का नहीं।

विंड चाइम में रॉड की संख्या निश्चित नहीं होती। अलग-अलग नंबर की रॉड वाले विंड चाइम अलग-अलग काम के लिए महत्वपूर्ण माने जाते हैं। लिहाजा अपनी जरूरत और मनोकामना के अनुसार ही विंड चाइम के रॉड की संख्या चुननी चाहिए। विंड चाइम को आप सिर्फ घर में ही नहीं बल्कि ऑफिस या दुकान में भी लगा सकते हैं।

फेंगशुई के अनुसार, घर या दुकान की नकारात्मकता यानी बैडलक खत्म कर गुडलक बढ़ाने के लिए 7 या 8 रॉड वाली विंड चाइम लगाना सबसे अच्छा माना जाता है।

घर में लंबे समय से कोई बीमार चल रहा हो तो उनकी बीमारी को दूर करने और नई बीमारियों से खुद को और परिवार के सदस्यों को बचाने के लिए 5 रॉड वाली विंड चाइम को लगाना सबसे बेहतर माना जाता है।

अगर घर में पति-पत्नी के बीच तनाव है तो इस स्थिति को खत्म कर दोनों के बीच प्यार और अपनापन बढ़ाने के लिए बेडरूम की खिड़की के पास 9 रॉड वाला विंड चाइम लगाएं।
इन 4 उपायों से आपके पास पैसा खिंचा चला आएगा
3 दिन में बदल जाएगी किस्मत, आजमाएं ये वास्तु टिप्स
इस पेड की पूजा से लक्ष्मी सदा घर में रहेगी

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team