एक सिक्का आपकी जिदंगी बदल सकता है

यकिन मानिए एक सिक्का आपकी तकदीर बदल सकता है। विद्वानों और धर्मशास्त्रियों की मानें तो यदि किन्नर आपको एक सिक्‍का बिना मांगे दे दे तो वह सिक्का आपकी पौ बारह पच्चीस कर सकता है-


ध्यान रखें कि कोई भी असली किन्नर अगर आपसे कुछ भी मांगे तो कभी मना नहीं करें। जितना भी आपकी सामर्थय हो उतना उसे दे दें। अगर वह खुश होकर आपको एक रूपए का सिक्का भी दे दे तो आपकी किस्मत संवर सकती है।

किन्नर का दिया हुआ सिक्का धन के स्थान या तिजोरी में आपके धन की आगम होने लगेगी।

किसी भी हिजड़े के द्वारा दिया गया धन बहुत अच्छा माना जाता है लेकिन वे धन वो अपने पास से ही दे आपका दिया हुआ सिक्का नहीं हो।

यदि कोई धन या सिक्का देने का दिन बुधवार हो तो आपके वारे-न्यारे होना पक्का है।

यदि किसी बुधवार को कोई हिजड़ा आपको रास्ते में दिखे तो उसे कुछ न कुछ अवश्य दें। ऐसा करना शुभ रहता है।

किन्नर को दान देने से बुध ग्रह भी अनुकूल होता है। जितना हो सके किन्नरों को खुश रखें और उनसे आशिर्वाद लेते रहें।

शनि की साढे़साती के अशुभ फलों के उपाय
केवल 3 सिक्के चमका सकते हैं किस्मत
इन 4 उपायों से आपके पास पैसा खिंचा चला आएगा

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team