पिछले जन्म का रहस्य बता सकता है अंक शास्त्र, यकीन करें
Astrology Articles I Posted on 15-11-2017 ,13:15:33 I by: vijay
क्या आप जानते हैं कि आप पिछले जन्म में क्या थे? शायद पता नहीं लेकिन
अगर आप अंक शास्त्र की मदद लें तो पिछले जन्म का राज जाना जा सकता है।
इसके लिए आपको जन्मांक और आंतरिक अंकों को जोडना होगा।
यानी
अपनी जन्म् दिनांक के अंकों को जोडिए मसलन जैसे आपका जन्म 15/10/1980 को
हुआ है तो आपका जन्मांक हुआ 7.... इसी तरह आपका आंतरिक का अंक अलग-अलग है
जैसे ए का अंक है 1, ई का अंक है 5, आइ का अंक है 9, ओ का अंक है 6 और यू
का अंक है 3।
मान लें कि मेरा नाम अनु है तो ए यानी 1 और यू यानी 3 कुल मेरा प्रांप्ताक
हुआ 4 यानी मेरा आतंरिक नंबर हुआ 4....अब जन्मांक 7 और आंतरिक अंक 4 को
जोडने पर अंक मिलेगा 2... अब 2 अंक के अनुसार देखें अपना पिछला जन्म -नंबर 1
ये बताता है कि पिछले जन्म में आपके हाथ में नेतृत्व की बागडोर थी। आप
बेहतरीन नेता रहे होंगे, शायद कोई राजा या रानी। आपको सामाजिक सम्मान के
साथ-साथ आलीशान जीवन व्यतीत करने का भी अवसर प्राप्त हुआ था।
नंबर 2 का संबंध प्रेम और रिश्तों से है। ये भी संभावना है
कि पिछले जन्म में आप जुड़वा रहे हों और अगर इस जन्म में आपका कोई जुड़वा भाई
या बहन नहीं है तो आपको कुछ कमी का अहसास हो रहा हो। आपका अतीत यानि कि
पिछला जन्म बहुत दुखों से भरा रहा होगा, विशेषकर दिल के मामले में अकसर
आपको हार ही मिली होगी। लेकिन हो सकता है जिस प्रेमी को आप तब नहीं पा सके
उसे इस जन्म में पा लें।
नंबर 3 का अर्थ है कि संबंधित व्यक्ति निश्चित तौर पर अपनी
पास्ट लाइफ में बहुत रचनात्मक रहा होगा। आपके पास अपना परिवार था और आप
उनके साथ बहुत खुश थे। आपमें से कुछ लोग किसान भी रहे होंगे और बड़ी जमीन के
मालिक भी होंगे। कुछ लोग टोने-टोटके जैसे कार्यों में भी रहे होंगे।
नंबर 4 के लोगों का पिछला जन्म बहुत दिलचस्प रहा होगा,
निगेटिव-पॉजिटिव, दोनों तरीकों से हो सकता है कि उनका पूर्वजन्म काफी
रोमांचक रहा हो। आपमें कुछ लोग कैदी या बंधक भी रहे होंगे, ये भी संभावनाएं
हैं कि आपको अत्याधिक गरीबी का भी सामना करना पड़ा हो। नंबर 4 के जातक सेना
में शामिल रहे होंगे, जिसकी वजह से उन्हें युद्ध के कैदी बनना पड़ा होगा।
नंबर 5 के जातक अपने पूर्वजन्मों में युद्ध के माहौल में रहे होंगे,
उन्होंने कई लड़ाइयां लड़ी होंगी। कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिन्हें बड़े युद्धों
के बाद दोबारा से अपना जीवन व्यवस्थित करना पड़ा हो।
नंबर 6 के जातकों का संबंध जीसस क्राइस्ट के समय से है, वे
या तो ईसा मसीह के समय से जुड़े रहे होंगे या महात्मा बुद्ध के काल के
होंगे। अपने हर जन्म में आप प्रेम और त्याग का परिचय देते रहे हैं, आपका
समय ध्यान और अध्यात्म में बीता होगा।
7 नंबर अपने आप में ही अध्यात्म का परिचायक है, ऐसे लोग जिनका नंबर 7
आया है निश्चित तौर पर वे अपने पिछले जन्म में धार्मिक और आध्यात्मिक रहे
होंगे, ईश्वर से उनकी नजदीकी उनके लिए बहुत जरूरी थी। हो सकता है आप अपने
समुदाय या परिवार के आदरणीय बुजुर्ग भी रहे हों। लेकिन एक बात और भी हो
सकती है कि शायद आप धर्म का शिकार भी रहे हों, आपके प्राण धर्म की आड़ में
ही लिए गए हों।
जिन लोगों का संबंध
8 नंबर से है, मुमकिन है कि अपने पिछले जन्मों
में या तो चिकित्सा से जुड़े रहे हों या फिर ऊपरी शक्तियों से सामान्य जन को
मुक्ति दिलवाने का प्रयास करते हों। आप वकील भी हो सकते हैं, बैंकर भी।
लेकिन एक बात सच है कि आप भले ही कुछ भी रहे हों लेकिन धन का आपके पूर्व
जन्मों में बड़ा महत्व रहा होगा। या तो आप बहुत धनी रहे होंगे या फिर इतने
निर्धन की आपकी मृत्यु का कारण भूख-प्यास रही हो।
न्यूमरोलॉजी में जिनका
अंक 9 आया है वे जन्मों जन्मों से
केवल नेतृत्व करते आ रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि अगर वो नेतृत्व करने
की भूमिका में नहीं भी हैं तो भी उन्हें कहीं ना कहीं यही अहसास होता है कि
वो ही सबके लीडर हैं। ये लोग हर किसी का ध्यान रखते हैं, लेकिन कभी अपने
बारे में नहीं सोचते। अगर आपका नंबर 9 आया है तो मुमकिन है हर जन्म में
आपका अपने माता-पिता के साथ अच्छे संबंध ना हों।
मिलेगी सरकारी नौकरी अगर करें ये खास उपाय करें ये 15 उपाय, नहीं रहेंगे कुंवारे, होगी जल्दी शादी केवल 3 सिक्के चमका सकते हैं किस्मत