इस दिवाली दिल्ली NCR में नहीं बिकेंगे पटाखे, सुप्रीम कोर्ट की रोक
Politics I Posted on 09-10-2017 ,18:13:47 I by: vijay
नई दिल्ली। जी हां अगर
आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इस दिवाली आप पटाखे नहीं
जला पाएंगे।यानि आपको बिन पटाखों के ही ये दिवाली मनाई पड़ेगी।ये फैसला सुप्रीम कोर्ट
का है।
स्थाई और अस्थाई दोनों लाइसेंस कैंसिल कर दिया गए है।पुलिस ने जो लाइसेंस जारी किए थे, वो भी लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए है।
दरअसल पिछले बार दिवाली और उसके हफ्ते दिन बाद तक पटाखों के धुएं
से स्मॉग की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। ऐसे में लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए ऐतिहातन सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला सुना
दिया है।
न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए.के. सिकरी की अध्यक्षता वाली पीठ ने फैसले को
बरकरार रखते हुए कहा, "हमें कम से कम एक दिवाली पर पटाखे मुक्त त्योहार
मनाकर देखना चाहिए।"
इस पर लोगों की भी मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। वहीं पटाखों के दुकानदारों के चेहरे पर मायूसी साफ तौर पर देखा जा
रहा है।
वार्षिक राशिफल-2017: मेष: थोडे संघर्ष के साथ 2017 रहेगा जीवन का बेहतरीन वर्ष शनि की साढे़साती के अशुभ फलों के उपाय मिलेगी सरकारी नौकरी अगर करें ये खास उपाय