अपनी राशियों से जानिए, आपकी कौनसी आदत है बुरी

राशियां , कभी सोचा है लोग क्यों हर रोज अपनी राशियों पर नजर डालते है? क्योंकि वे जान सकें कि उनका आज का दिन कैसा रहेगा, लेकिन आज हम आपको राशियों से जुडी उन बातों के बारे में बताने जा रहे जिन्हे शायद ही लोग जानना पसंद करेंगे, जिनको जानने के लिए आपके पास समय नहीं है क्योंकि ये आपका दिन का राशिफल नहीं है बल्कि आपकी राशियां है, जो आपकी बुरी चीज़ो से आपको वाकिफ कराती है और आज के समय में कोई भी अपनी बुराइयों से वाकिफ नहीं होना चाहता, इसलिए आज हम आपको आपकी बुरी आदतों से वाकिफ कराने जा रहे जिसे हर प्रत्येक व्यक्ति को जानकार उससे सुधारने कि कोशिश करनी चाहिए।


मेष राशि


अधिकतर इस राशि के जातक वालो को गुस्सा आता है और गुस्से में आमतौर पर ये लोग अपना नुक्सान कर बैठते है।

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों के अंदर जलन की भावना ज्यादा होती है, अगर इनको समय समय पर बढ़ावा नहीं दिया जाता, तो इन्हे आगे बढ़ने में बहुत दिक्कतें आती है।

मिथुन राशि

इस राशि के जातक अपने निर्णय अपने आप नहीं ले पाते, और बीच मझदार में ही रह जाते है। ऐसे लोग जीवनकाल में किसी एक चीज़ पर ध्यान नहीं दे पाते बल्कि इनका दिमाग चरों तरफ चार काम में व्यस्त रहता है।

कर्क राशि

इस राशि के जातक काफी मूडी होते है, जब इनका मन होता है तो बात करते है नहीं जब मन करे लड़ने के मूड में आ जाते है, साफ़ साफ़ शब्दों में कहा जाए तो इनका भरोसा नहीं होता की कब ये बिगड़ जाए। दूसरी बात ये काम करने की कोशिश करने से पहले उनके परिणाम को सोचकर डरने लगते है।

सिंह

इस राशि के जातक अपने लक्ष्य से ज्यादा अपने घमंड को प्रार्थमिकता देते है, अगर इन्हे कहा जाए दोनों में से एक को चुनो तो ये अपने घमड को बरक़रार रखना पसंद करेंगे। ये अपनों को इतना प्यार करते है , अगर कोई दुसरे उनसे ज्यादा अहमियत उन्हें देने लगे तो ऐसे लोगों को जलन होने लगती है।

कन्या
ऐसे लोग कड़वा बोलना पसंद करते है, ये हर चीज़ में जल्दी निर्णय लेना पसंद करते है।

तुला


इस राशि के जातक अपना दिमाग हर घडी बदलते रहते है, जिसकी वजह से ये अपने वादे पूरे नहीं कर पाते और बुराई के पात्र बन जाते है। ऐसे लोग अधिकतर आलस्य के शिकार के होते है।    
वृश्चिक राशि

इस राशि के जातक से अगर अच्छा व्यव्हार न किया जाए, तो ये जल्दी चिढ जाते है। इनमे जलन की भावना जल्दी आ जाती है। ये किसी भी बात को कब दिल पर लेले पता नहीं चलता।
धनु राशि

धनु राशि के जातक में ओवर कॉन्फिडेंस ज्यादा पाया जाता है और किसी भी बात को गहराई में लेने की बजाए वे बात को हवा में उड़ा देते हैं।

मकर राशि

इस राशि के जातक आसानी से अपने विचार नहीं बदलते, ये आसानी से समाज में घुलते मिलते नहीं हैं चाहे तो इन्हे कुँए का मेढक भी बोला जा सकता हैं।

कुम्भ राशि

इनके विचार को व इनके दिमाग को कोई भी आसानी से नहीं बदल सकता, न तो आप इनके मूड पर भरोसा कर सकते हैं और न ही इनसे खुलकर मजाक किया जा सकता हैं।

मीन

ऐसे लोग अपने जीवन काल में कुछ ज्यादा ही इमोशनल होते हैं, इसलिए जल्दी किसी भी आभाव से इनके लिए बाहर आ पाना नामुमकिन हो जाता हैं।

समृद्धि और शांति बसेगी घर में जब होंगे ये उपाय
नौकरी में हर प्रकार की बाधा इन उपायों से होगी दूर

करें ये 15 उपाय, नहीं रहेंगे कुंवारे, होगी जल्‍दी शादी
केवल 3 सिक्के चमका सकते हैं किस्मत
कुंवारे युवक-युवतियों को निहाल करेगा वर्ष 2017

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team