NEET 2020- अपनी तैयारी को पूरा करने के लिए हल करें पुराने प्रश्न पत्र

नीट 2020 (NEET) की परीक्षा के लिए हजारों विद्यार्थी तैयारियों में लगे होंगे। 90,000 से ज्यादा एमबीबीएस और बी डीएस सीटों के लिए यह परीक्षा करवाई जाती है। इस परीक्षा में यदि आप पास हो जाते हैं तो भारत के 5 सर्वश्रेष्ठ मैडिकल कॉलेजों में आपको एडमिशन मिल सकता है। इन चुनिंदा कॉलेजों से अच्छे नंबर पाकर यदि आप उत्तीर्ण हो जाते हैं तो देश के बड़े से बड़े मेडिकल कॉलेजों में आपको एडमीशन मिल सकता है।


NEET 2020 की परीक्षा की तैयारी कैसे करें ?
विद्यार्थियों द्वारा NEET 2020 की परीक्षा के लिए तैयारियाँ जोरशोरों से चल रही होंगी। मेहनत के ग्राफ में दिन-ब-दिन इज़ाफा हो रहा होगा, लेकिन कई बार बहुत मेहनत करने के बाद भी छात्र-छात्राएं इस परीक्षा को पास नहीं कर पाते।
बहुत सारे कारणों में से इसका एक मुख्य कारण यह होता है कि विद्यार्थियों को पता नहीं होता कि किस तरह के प्रश्न इस परीक्षा में पूछे जाएंगे। कई बार विद्यार्थियों की तैयारी अपनी तरफ से तो पूरी होती है, लेकिन परीक्षा में ऐसे प्रश्न पूछ लिए जाते हैं जिनकी विद्यार्थियों को उम्मीद भी नहीं होती। ऐसे में सवाल उठता है कि ऐसा क्या किया जाए जिससे नीट 2020 परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से हो सके ? इस सवाल का जवाब है पुराने साल के प्रश्न पत्रों को हल करना।

NEET 2020 की तैयारी पूरी करने के लिए करें पिछले सालों के प्रश्न पत्र हल
परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सालों से हमारे देश में एक परंपरा चली आ रही है, पुराने साल के प्रश्न पत्रों को हल करना। इस परंपरा को आज भी शिक्षार्थी इस्तेमाल करते हैं और शायद भविष्य में भी करेंगे। नीट 2020  की परीक्षा में यदि आप भी सफलता पाना चाहते हैं तो बीते 10 सालों के प्रश्न पत्र उठा लीजिए और उन्हें हल कर लीजिए।

ऐसा करके आपको क्या फायदा होगा इसके बारे में हम आपको बता देते हैं।

1.    पिछले साल के प्रश्न पत्रों से आपको अंदाजा लग जाता है कि किस तरह के सवाल आपसे पूछे जा सकते हैं।

2.    एऩईईटी एक प्रतिष्ठित परीक्षा है इसलिए इसमें न केवल आपके ज्ञान बल्कि आपकी तर्क क्षमता को भी परखा जाता है, इसलिए आसान सवाल भी जलेबी की तरह टेढ़े हो सकते हैं। पुराने सालों के पेपर सॉल्व करने जब आप बैठते हैं तो आपको इसका अंदाजा लग जाता है। फायदा यह होता है कि परीक्षा में बैठने से पहले ही आपका दिमाग प्रश्नों के अंदर छुपे दांव पेच को समझने लगता है।

3.    परीक्षा से पहले प्रश्न पत्रों को हल करने से आपके अंदर आत्मविश्वास भी जागता है। इसको इस तरह समझ लीजिए आप एक धावक हैं और पुराने साल के पेपर रनिंग ट्रैक, आप रनिंग ट्रैक पर फाइनल रेस की तैयारी कर रहे हैं। फाइनल रेस में भले ही रनिंग ट्रैक अलग होगा लेकिन पुराने ट्रैक पर लगातार तैयारी करने की वजह से आपको नए रनिंग ट्रैक की रूपरेखा पहले से ही पता होगी, जिससे आपके अंदर की घबराहट कुछ कम हो चुकी होगी और आपका प्रदर्शन भी कई लोगों से बेहतर होगा।

4.    पेपर्स को सॉल्व करने का एक प्लस प्वाइंट यह भी है कि कई बार सवाल रिपीट भी हो जाते हैं। यदि आपके साथ भी ऐसा होता है तो बेशक आपकी पांचों अंगुलियां भी घी में होंगी।

5.    प्रश्न पत्रों को हल करके आपकी तैयारी भी और मजबूत हो जाती है। साथ ही आपको यह भी पता चलता है कि आपकी तैयारी का स्तर क्या है। कुल मिलाकर कहें तो  NEET 2020 परीक्षाओं से पहले अपनी तैयारी का पूर्वाकलन करने के लिए पुराने सालों के पेपर सॉल्व करना बहुत अच्छा विकल्प है।

6.    इस तकनीक से आपको समय के बारे में भी जानकारी मिलती है। यानि आपको पता चल जाता है कि परीक्षा के दौरान टाइम मैनेज कैसे करना है। किस तरह के प्रश्न को कितना समय देना है।
7.    बीते साल के प्रश्न पत्रों को हल करके प्रश्न पत्र को हल करने की आपकी गति बढ़ती है।

8.    कई छात्र-छात्राएं बहुत तैयारी करने के बाद भी असमंजस की स्थिति में फंसे रहते हैं, उनको लगता है कि कुछ तो कमी रह गई। इस कमी को दूर करना चाहते हैं तो कुछ पेपर्स उठाइए और उन्हें हल कीजिए और फिर देखिए आपका आत्मविश्वास कैसे बढ़ जाता है।

9.    पुराने साल के प्रश्न पत्रों को हल करके आपको अपनी खूबियों और ख़ामियों के बारे में स्पष्ट जानकारी मिल जाती है और समय रहते आप इनपर काम कर सकते हैं।

10.    इससे आपका दिमाग भी स्पष्ट होता है और उलझनें से मुक्ति मिलती है। 

ऊपर दिए गए महत्वपूर्ण बिंदुओं से आपको यह तो पता चल गया होगा कि पुराने साल के प्रश्न पत्रों को हल करके आपको कितना फायदा होगा। यदि आप नीट 2020 की परीक्षा देना चाहते हैं और आपको लगता है कि आपकी तैयारी पूरी हो चुकी है तो एक बार पुराने साल का पेपर जरुर हल कीजिए। आपको पता लग जाएगा कि तैयारी कितनी मुकम्मल है। यदि प्रीवियस ईयर्स के पेपर्स को आप सही तरह से सॉल्व कर लेते हैं तो समझ लीजिए की काफी हद तक आप तैयार हो सकते हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो पुराने साल के प्रश्न पत्रों को हल करके आप अपनी तैयारी को पूरा कर सकते हैं।



3 दिन में बदल जाएगी किस्मत, आजमाएं ये वास्तु टिप्स
करें ये 15 उपाय, नहीं रहेंगे कुंवारे, होगी जल्‍दी शादी
ये 4 काम कभी नहीं करें, वरना रहेंगे हमेशा गरीब

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team