जिस घर में होता है झाड़ू का अपमान वहां पर होती है...
Astrology Articles I Posted on 04-05-2020 ,15:00:51 I by: vijay
समुंद्र शास्त्रों में बताया गया है जहां झाड़ू का अपमान होता है, वहां पर
धन संबंधी हानि होती है। क्योंकि झाड़ू को लक्ष्मी यानी धन का प्रतीक माना
गया है। कहा जाता है कि झाड़ू पर पैर लगने से मां लक्ष्मी का अनादर होता
है।
यदि ऐसा आप के जाए तो उसी वक्त मां लक्ष्मी से क्षमा-प्रार्थना कर
लेनी चाहिए।आइए आज हम आपको उन बातों के बारे में बताने जा रहे है जिनसे
आपके घर में लक्ष्मी का वास होगा।
(1) घर में कभी भी झाड़ू को उल्टा न
रखें, इसे अपशकुन माना जाता है। ध्यान रखें की झाड़ू धन के समान होती है
जिसे हमेशा छुपाकर रखना चाहिए क्यूंकि झाड़ू स्वयं लक्ष्मी का रूप होती है।
(2) घर में जब भी पोछा लगाएं तो पानी में नमक जरूर डालें इससे घर में
सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और व्यक्ति के प्रमोशन के रास्तें खुलते
है।
(3) वास्तु शास्त्र के मुताबिक, सूर्यास्त के बाद यानी शाम के समय
झाड़ू नहीं लगानी चाहिए इससे आर्थिक परेशानी आती है। मान्यता है कि झाड़ू
को कभी भी घर के बाहर या फिर छत पर नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से चोरी की
वारदात होने का भय रहता है। झाड़ू को हमेशा लेटाकर रखना चाहिए। झाड़ू को
खड़ा करके रखने से घर में कलह होना माना जाता है।
(4) घर में नियमित रूप से पोछा लगाने पर लक्ष्मी का वास होने लगता है।
(5) कोशिश करें घर की झाड़ू उजाला होने से पहले ही लगा लें , इससे तरक्की के दरवाजे खुलते है।
वार्षिक राशिफल-2017: मेष: थोडे संघर्ष के साथ 2017 रहेगा जीवन का बेहतरीन वर्ष ये तीन चीजें करती हैं मां लक्ष्मी को आने को विवश क्या आप परेशान हैं! तो आजमाएं ये टोटके