पानी के इन टोटकों से हो जाएगी बल्ले–बल्ले

ज्योतिष के अनुसार जीवन में आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए आप बहुत ही आम उपायों को भी अपना सकते हैं। ऐसा ही एक उपाय किया जा सकता है पानी के द्वारा। पानी की एक अंजुरी या पानी का कटोरी आपके जीवन को सम्पन्नता और प्यार से भर सकती है। 


एक बाउल को आधा पानी से भरें और रात को सोते समय अपने बेड के नीचे रखें। सुबह उठकर उस पानी को किसी भी पेड को समर्पित कर दें, फिर देखें कमाल। आपके आसपास की सारी नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाएगी। कहते हैं संसार में पानी ही ऐसा तत्व है, जो नकारात्मक ऊर्जा को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है और उसे खत्म करने में कारगर है।

एक बाउल में पानी भरिये और उसे दिन में 3-4 घंटे के लिए सूर्य की रोशनी में रख दें। शाम के समय इस पानी को भगवान् को याद करते हुए अशोक या आम के पत्तों की सहायता से पूरे घर में (छीटें) छिडक दीजिये। ऐसा करने से पूरे घर की नकारात्मकता दूर हो जाती है और पॉजिटिव वाइब्स घर में आती है।

संध्या के समय जब घर में पूजा करें, तो आरती करते समय शंख जरूर बजाएं, शंख बजाने से और शंख का पानी आरती के बाद घर में छिडकने से घर का दुर्भाग्य दूर होता है और नकारात्मकता में भी कमी आने लगती है।

यदि घर में किसी भी प्रकार का कोई वास्तु दोष हो तो नियमित रूप से घर में गंगा जल का छिड़काव करना चाहिए। ऐसा करने से सभी तरह के वास्तु दोष समाप्त होते है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

गंगाजल को सदैव घर में रखने से सुख और संपदा बनी रहती है। इसीलिए घर में एक बर्तन में हमेशा गंगाजल भरकर अवश्य रखें। यह पात्र रसोई या पूजाघर जैसी पवित्र जगह रखा जा सकता है। भगवान सदा शिव को गंगाजल चढ़ाने से वे अति प्रसन्न होते हैं । इससे इंसान को मोक्ष और शुभ लाभ दोनों ही मिलते हैं।

ज्योतिष के अनुसार भगवान शिव को बिल्वपत्र कमल और गंगा का जल चढ़ाने से धन प्राप्ति के योग बनने लगते है।

किस रंग पर है किस ग्रह का अधिकार, जानते हैं आप?
अशुभ ग्रहों को शुभ बनाना एक चुटकी का काम


ये 4 काम कभी नहीं करें, वरना रहेंगे हमेशा गरीब
ज्योतिष : इन कारणों से शुरू होता है बुरा समय
सौ सालों में पहली बार नवग्रह 2017 में करेंगे अपनी राशि परिवर्तन

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team